क्या प्रेग्नेंट हैं युवराज की पत्नी हेज़ल कीच? खुद बताई सच्चाई
क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच ने 2 दिसंबर को अपनी शादी के दो साल पूरे किए हैं। हेज़ल फिल्म 'बॉडीगार्ड' में सलमान-करीना के साथ नज़र आ चुकीं हैं। हाल ही में युवराज-हेज़ल ईशा अंबानी की शादी के समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान युवराज की मां शबनम भी उनके साथ थीं। इस शादी के बाद से हेज़ल की प्रेगनेंसी की खबरें सामने आने लगीं थीं। इन खबरों पर हेज़ल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
प्रेगनेंसी की खबरों पर बोलीं हेज़ल
खबरों में ये भी कहा गया था कि शादी समारोह में कई लोगों ने हेज़ल को प्रेगनेंसी के लिए बधाई भी दी थी। अफवाहों पर विराम लगाते हुए हेज़ल ने कहा है कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं। उन्होंने कहा "मैं सही हूं, जब भी मेरा थोड़ा वजन बढ़ जाता है तो मीडिया रिपोर्ट्स कहने लगतीं हैं कि मैं मां बनने वाली हूं। ऐसा तीसरी या चौथी बार हुआ है। ऐसे में सामान्य जीवन जी पाना मुश्किल होता है।"
युवराज के लिए शेयर किया था पोस्ट
ईशा की शादी 12 दिसंबर को हुई थी उसी दिन युवराज का जन्मदिन भी होता है। युवराज के जन्मदिन पर हेज़़ल ने पोस्ट कर लिखा था कि 'ये दुनिया के सबसे खूबसूरत इंसान के लिए जिसे मैं जानती हूं। जो हमेशा फुर्तीला दिखता है, हर समय मुस्कुराता रहता है, जो हर समय मेरा साथ देने के लिए तैयार रहता है। तुमने मेरे जीवन को पूरा कर दिया है। मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ रहती हैं, खासकर आज तुम्हारे जन्मदिन पर।'
हेज़ल द्वारा शेयर किया गया इंस्टा पोस्ट
दोे साल पहले की थी शादी
हेज़ल और युवराज पहली बार 2011 में एक दोस्त की पार्टी में मिले थे। उस दौरान हेज़ल की मुस्कान पर युवराज फिदा हो गए थे, हालांकि पार्टी में हेज़ल ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया था। युवराज ने उसके बाद हेज़ल को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे हेेज़ल ने तीन महीने बाद एक्सेप्ट किया था। इसके बाद दोनों डेट पर गए थे। काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2 दिसंबर, 2016 को दोनों ने शादी की।