
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पर्थ की हरी पिच देख खुश हुए कोहली, कहा हम जीतेंगे
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट में फतह हासिल करने के बाद विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट से पहले हुंकार भर ली है।
दरअसल पर्थ की नई पिच को देखकर भारतीय कप्तान कोहली काफी खुश हुए और कहा, हम ऐसी परिस्थितियों में पहले भी खेल चुके हैं। हमारे गेंदबाज़ ऐसी पिचों पर 20 विकेट लेने में सक्षम हैं।
आपको बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट कल पर्थ में खेला जाएगा।
बयान
पर्थ की पिच देखकर मैं उत्साहित हूं- कोहली
पर्थ की पिच पर बात करते हुए कोहली ने कहा कि, "वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह की पर्थ की पिच है उसी तरह की पिच पर हम जोहान्सिबर्ग पर खेल चुके हैं और वहां पर जीत भी हासिल कर चुके हैं।"
इसके बाद कोहली ने कहा, "पिच को देखकर मैं बहुत उत्साहित हूं, पिच पर काफी घास है। हम भी यही चाहते थे यहां पर एडिलेड के विकेट से ज्यादा घास हो। जिसका फायदा हमारे तेज गेंदबाज उठाना चाहेंगे।"
दूसरा टेस्ट
पर्थ में चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकता है भारत
पिच को देखने के बाद कोहली ने कहा कि किसी भी टेस्ट मैच को जीतने के लिए 20 विकेट लेना ज़रूरी होता है, आप चाहे 500-600 से ज्यादा रन बना लें, लेकिन आप बिना 20 विकेट लिए नहीं जीत सकते।
ऐसे में पर्थ की हरी पिच को देखते हुए भारत चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकता है।
एडिलेड टेस्ट में भारत तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरा था। वहां तीनों तेज़ गेंदबाज़ों ने मिलकर 14 विकेट लिए थे।
ट्विटर पोस्ट
पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय तेज़ गेंदबाज़
An exciting contest awaits at Perth with a lot on offer for the quicks 🔥🔥 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/k3Y7CQ8DQF
— BCCI (@BCCI) December 13, 2018
भारतीय टीम
हनुमा विहारी और जडेजा को मिलेगा मौका
दूसरे टेस्ट में फॉर्म में चल रहे विहारी और जडेजा को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।
विहारी ने जहां ऑस्ट्रेलिया में ही अभ्यास मैच में 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 56 रनों की पारी खेली थी। वहीं जडेजा ने अक्टूबर में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शतकीय पारी खेल कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया था।
दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम मे अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे।