ऑस्ट्रेलिया में कोहली रच सकते हैं इतिहास, जानिये क्या कहते हैं आंकड़े
भारतीय कप्तान विराट कोहली जब भी बल्लेबाज़ी के लिए आते हैं कोई न कोई रिकॉर्ड बना ही देते हैं। अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी से विराट ने दुनियाभर में एक खास पहचान बनाई है। भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू हो रहा तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। इस टेस्ट मैच में भी कोहली के पास कई रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने का मौका है। आइये आपको बताते हैं कि कोहली कल बॉक्सिंग डे टेस्ट में क्या कमाल कर सकते हैं।
एक साल में सबसे ज़्यादा शतक
विराट कोहली इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 11 शतक लगा चुके हैं। विराट के नाम वनडे में 6 और टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक हैं। भारत के लिए एक साल में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 1998 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 12 शतक लगाए थे। कोहली अगर तीसरे टेस्ट में शतक लगाते हैं तो वह सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
विराट कोहली इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 2,653 रन बना चुके हैं। एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के नाम है। संगाकारा ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा 2,868 रन बनाए हैं। कोहली अगर तीसरे टेस्ट में 216 रन बना लेते हैं तो वह संगाकारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। विराट कोहली इस रिकॉर्ड को 2017 में तोड़ने से महज़ 51 रन दूर रह गए थे।
विदेशी सरज़मीन पर टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
भारत के लिए विदेशी सरज़मीन पर टेस्ट में एक साल में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। द्रविड़ के नाम विदेशी सरज़मीन पर सबसे ज़्यादा 1,137 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं कोहली इस साल विदेशी सरज़मीन पर 1,056 रन बना चुके हैं। कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 82 रन बनाते हैं तो वह विदेशी सरज़मीन पर भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर विराट पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक हैं। वहीं विराट कोहली अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक लगा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक लगाए हैं।