भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टेस्ट में फिंच और मार्श ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में किसका पलड़ा भारी है अभी इसका आंकलन करना सही नहीं होगा, लेकिन मैच का परिणाम आना तय हो गया है। भारतीय टीम को पहली पारी में 250 रनों पर समेटने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 191 रन बना लिए थे। इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच और खब्बू बल्लेबाज़ शॉन मार्श के नाम अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
19 साल बाद एडिलेड में रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नई सलामी जोड़ी के साथ उतरने का ऑस्ट्रेलिया का फैसला गलत साबित हुआ। ईशांत ने पहले ही ओवर में फिंच (0) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई और इसके साथ ही फिंच के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 19 साल बाद कोई ऑस्ट्रेलियाई ओपनर भारत के खिलाफ एडिलेड में शून्य पर आउट हुआ है। इससे पहले 1967 में बिल लॉरी और 1999 में माइकल स्लाटर शून्य पर आउट हुए थे।
शॉन मार्श ने तोड़ा 130 साल पुराना रिकॉर्ड
पिछले काफी समय से कराब फॉर्म से जूझ रहे शॉन मार्श पहली पारी में 2 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके साथ ही मार्श के नाम 130 साल पुराना रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल 1888 से लेकर अब तक कोई भी ऑस्ट्रेलियाई टॉप 5 बल्लेबाज़ लगातार 6 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर नहीं आउट हुआ है, लेकिन शॉन मार्श अब लगातार 6 पारियों में 10 से कम रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बन गए हैं।
पिछली 13 पारियों से रन बनाने के जूझ रहे हैं मार्श
35 टेस्ट मैचों में 34.73 की औसत से 2,084 रन बनाने वाले मार्श टेस्ट क्रिकेट की पिछली 13 पारियों से रन बनाने को तरस रहे हैं। मार्श की पिछली 13 टेस्ट पारियों को देखकर उनकी खराब फॉर्म का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है। पिछले 6 टेस्ट में मार्श एक बार भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं। मार्श की पिछली 13 पारियां इस प्रकार हैं- 40, 33, 24, 1, 26, 0, 16, 7, 7, 0, 3, 4 और 2
मार्श और फिंच के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र
आपको बता दें कि फिंच के नाम 3 टेस्ट में 181 रन, 96 वनडे में 11 शतक के साथ 3,418 रन और 50 टी-20 में 2 शतक के साथ 1,663 रन हैं। वहीं शॉन मार्श ने 35 टेस्ट में 6 शतक के साथ 2,084 रन, 60 वनडे में 6 शतक के साथ 2,312 रन और 15 टी-20 में बिना किसी शतक और अर्धशतक के 255 रन हैं। IPL में फिंच और मार्श दोनों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।