Page Loader
चौथा टेस्ट: कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
कुलदीप यादव ने किया शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

चौथा टेस्ट: कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

Feb 25, 2024
04:27 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और इंग्लिश टीम के खिलाफ पहला ही 4 विकेट हॉल रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही इंग्लिश टीम की पारी महज 145 रन पर ऑलआउट हो गई। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही कुलदीप की गेंदबाजी?

कुलदीप ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 110 रन के कुल स्कोर पर जैक क्रॉली (60) को बोल्ड आउट चौथा झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने बेन स्टोक्स (4), टॉम हार्टले (7) और ओली रोबिन्सन (0) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने पारी में 15 ओवर गेंदबाजी करते हुए 1.50 की इकॉनमी से केवल 22 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन भी फेंके।

करियर

कैसा रहा है कुलदीप का टेस्ट करियर?

कुलदीप ने मार्च 2027 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उसके बाद वह 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसकी 20 पारियों में 21.69 की औसत और 3.41 की इकॉनमी से 46 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 और मैच में 8/113 विकेट का रहा है। वह 14 पारियों में 161 रन भी बना चुके हैं।

जानकारी

कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ चटकाए हैं सर्वाधिक टेस्ट विकेट

कुलदीप के अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की 9 पारियों में 25.42 की औसत से 14 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा विकेट इसी टीम के खिलाफ लिए हैं। उन्होंने वेस्टइंडिज के खिलाफ 2 मैच में 10 विकेट झटके हैं।