रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: अनुभव अग्रवाल ने झटके 5 विकेट, उनके आंकड़ों पर एक नजर
मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अनुभव अग्रवाल ने विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल रहा है। मैच के चौथे दिन इस खिलाड़ी ने 3 विकेट झटके थे। उनकी शानदार गेंदबाजी के ही कारण यश राठौड़ के शतक के बावजूद मध्य प्रदेश ने मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
अनुभव के गेंदबाजी आंकड़ों पर एक नजर
अनुभव ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 92 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अक्षय वखारे (1), अक्षय वाडकर (77), आदित्य सरवटे (21), यश ठाकुर (2) और उमेश यादव (0) को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा आवेश खान को मैच में 1 विकेट मिला। कुलवंत खेजरोलिया और कुमार कार्तिकेय के खाते में 2-2 विकेट आए।
अनुभव के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
अनुभव ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 2021/22 की रणजी ट्रॉफी में खेला था। उस सीजन वह मध्य प्रदेश के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 5 मैच में 21.66 की औसत से 15 विकेट झटके थे। उसी साल उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में भी अपना डेब्यू किया था। अब तक इस खिलाड़ी ने 21 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 60 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में की थी शानदार गेंदबाजी
मध्य प्रदेश के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उनकी शानदार गेंदबाजी के ही कारण आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम सिर्फ 165 रन पर ऑलआउट हो गई थी और टीम ने मुकाबला सिर्फ 4 रन से अपने नाम कर लिया था। उन्होंने उस पारी में 19 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान 1 मेडन ओवर के साथ 52 रन खर्च किए और 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। उनकी इकॉनमी रेट 2.70 की रही थी।
मुकाबले पर एक नजर
मध्य प्रदेश और विदर्भ के बीच खेला जा रहा यह मुकाबला काफी रोमांचक स्थिति में आ गया है। 321 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश ने 150 से ज्यादा रन बना लिए हैं। उनके 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। विदर्भ की पहली पारी सिर्फ 170 रन पर खत्म हो गई थी। जवाब में मध्य प्रदेश ने 252 रन बना दिए थे। यश राठौड़ ने मैच में शानदार शतक भी जड़ा।