रोहित शर्मा ने IPL में सर्वाधिक खिलाड़ियों के साथ की 1,000+ रन की साझेदारी, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का आगाज होने में 15 दिन का समय बचा है। पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होगा। इसी तरह मुंबई इंडियंस (MI) 24 मार्च को अपने अभियान का आगाज करेगी। उसे इस बार भी रोहित शर्मा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रोहित के नाम IPL में सर्वाधिक खिलाड़ियों के साथ की 1,000+ रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
रोहित ने सर्वाधिक 4 खिलाड़ियों के साथ की है 1,000+ रन की साझेदारी
रोहित ने IPL में सर्वाधिक 4 खिलाड़ियों (ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, क्विंटन डिकॉक और अंबाती रायडू) के साथ 1,000+ रन की साझेदारी की है। इस सूची में सुरेश रैना और विराट कोहली (3-3) दूसरे, महेंद्र सिंह धोनी, पोलार्ड, डेविड मिलर, शिखर धवन, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, माइक हसी, आजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू (2-2) तीसरे स्थान पर हैं। विराट ने डिविलियर्स, क्रिस गेल और डु प्लेसिस, जबकि रैना ने धोनी, हसी और डु प्लेसिस के साथ साझेदारी की है।
कोहली के नाम है एक बल्लेबाज के साथ सर्वाधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड
रोहित के नाम भले ही सर्वाधिक बल्लेबाजों के साथ 1,000+ रन की साझेदारी का रिकॉर्ड है, लेकिन एक बल्लेबाज के साथ सर्वाधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड कोहली के नाम है। कोहली ने डिविलयर्स के साथ 3,123 रन की साझेदारी निभाई है।
कैसा रहा है राेहित का IPL करियर?
रोहित ने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 243 मैच की 238 पारियों में 29.58 की औसत और 130.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,211 रन बना चुके हैं। इसमें 1 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन का रहा है। उन्होंने 158 मैचों में कप्तानी करते हुए 87 में जीत और 67 में हार हासिल की है। 4 मैच टाई रहे हैं।