रविचंद्रन अश्विन ने स्टोक्स को टेस्ट में 13वीं बार किया आउट, तोड़ा कपिल का यह रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को धर्मशाला में सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (2) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने टेस्ट में स्टोक्स को 13वीं बार अपना शिकार बनाया है। इसके साथ ही अश्विन टेस्ट में किसी एक बल्लेबाज को सर्वाधिक बार आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
अश्विन ने कपिल देव को पीछे छोड़ा
अश्विन से पहले टेस्ट में किसी एक बल्लेबाज को सर्वाधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम था, जिन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज मुद्दसर नजर को 12 बार आउट किया था। इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक, अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और कपिल ने पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ग्राहम गूच को संयुक्त रूप से 11-11 बार अपना शिकार बनाया है।
अश्विन के खिलाफ केवल 19 की औसत से रन बना सके हैं स्टोक्स
स्टोक्स अश्विन के खिलाफ 29 पारियों में 19.46 की औसत से 253 रन बना सके हैं। उन्होंने 514 डॉट गेंदों का सामना करने के अलावा 24 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। अश्विन ने घरेलू मैदान पर स्टोक्स को 11 बार आउट किया है।
कैसा रहा है अश्विन का टेस्ट करियर?
अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह 100 मैच की 189 पारियों में 23.75 की औसत और 2.81 की इकॉनमी से 516 विकेट चटका चुके हैं। वह 36 बार 5 विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट भी झटक चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है। उन्होंने 141 पारियों में 26.26 की औसत से 3,309 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।