Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवा टेस्ट: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य जरुरी आंकड़े 
धर्मशाला में सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवा टेस्ट: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य जरुरी आंकड़े 

Mar 06, 2024
11:54 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए गुरुवार (7 मार्च ) को आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैदान लगभग 7 साल बाद किसी टेस्ट की मेजबानी के लिए तैयार है। इस मैदान पर सिर्फ 1 टेस्ट मुकाबला खेला गया है। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

पिच

कैसा है धर्मशाला की पिच का मिजाज? 

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती है। यहां शुरुआत में उन्हें अच्छी स्विंग मिलती है। हालांकि, इस पिच पर एक समान उछाल है, जिसमें बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाने के बाद खूब रन बना सकते हैं। पिच पर बीतते वक्त के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, जेम्स एंडरसन और मोहम्मद सिराज को काफी फायदा मिलने वाला है।

मौसम

कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम?

धर्मशाला में मुकाबले के पहले दिन बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, दूसरे दिन से मौसम साफ रहेगा और पूरा मैच आसानी से खेला जा सकता है। दिन में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसके 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। सर्द मौसम को देखते हुए सुबह के समय तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है।

टेस्ट

धर्मशाला में खेला गया है सिर्फ 1 टेस्ट मैच 

यहां इकलौता टेस्ट 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक (111) की मदद से 300 रन बनाए थे। भारत से पहली पारी में केएल राहुल (60), चेतेश्वर पुजारा (57) और रविंद्र जडेजा (63) ने अर्धशतक लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 137 रन पर सिमट गई। 106 रन के लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल किया था।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा था अच्छा 

भारत से कुलदीप यादव ने यहीं अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। राहुल ने यहां दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने अपनी पहली पारी में 124 गेंदों पर 60 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। दूसरी पारी में उन्होंने 76 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए थे। जडेजा ने अर्धशतक के साथ पहली पारी में 1 विकेट (1/57) और दूसरी पारी में 3 विकेट (3/24) लिए थे।