मोहम्मद शमी के टखने का ऑपरेशन हुआ, प्रधानमंत्री मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
वनडे विश्व कप 2023 के बाद से बाएं टखने की चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का सोमवार को लंदन के अस्पताल में सफल ऑपरेशन हो गया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद इसकी जानकारी दी है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने और क्रिकेट मैदान पर वापसी करने की कामना की है। आइए इस पूरी खबर के बारे में जानते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट में क्या लिखा?
ऑपरेशन होन के बाद शमी ने एक्स पर लिखा था, 'अभी मेरी अकिलिस टेंडन (टखने की चोट) का सफल ऑपरेशन हुआ है। ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं।' इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लिखा, 'शमी मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। मुझे विश्वास है कि आप इस चोट को उस साहस से हरा देंगे जो आपके लिए बहुत अभिन्न है।'
यहां देखें मोहम्मद शमी की तस्वीरें और प्रधानमंत्री मोदी की पोस्ट
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे शमी
33 वर्षीय शमी ने आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का फाइनल मैच खेला था। वह चोट के साथ ही पूरा विश्व कप खेले थे। वह विश्व कप में 24 विकेटों के साथ सर्वाधिक शिकार करने वाले गेंदबाज बनकर सामने आए थे।
टी-20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं शमी
शमी इस चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण से पहले ही बाहर हो चुके हैं और अब उनके जून में होने वाले टी-20 विश्व कप से भी बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना तो गया था, लेकिन चोट के कारण आखिरी समय पर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। उनकी चोट भारतीय टीम के लिए बुरी खबर रही है।