बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: दूसरे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 मार्च को खेला जाना है।
पहले मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 3 रन से हरा दिया था।
ऐसे में मेजबान टीम दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी, जबकि श्रीलंका सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
ऐसे में इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की गेंदबाजी पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं थी। ऐसे में मुस्तफिजुर रहमान जैसे अनुभवी गेंदबाज दूसरे मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से भी बांग्लादेश को काफी उम्मीद होगी। लिटन दास और सौम्य सरकार जैसे खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
बांग्लादेश की संभावित एकादश: सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान।
टीम
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है श्रीलंका की टीम
श्रीलंका दूसरे मुकाबले में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी। मथीशा पथिराना पहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे।
ऐसे में वह उस मुकाबले को भूलाकर दूसरे मैच में अच्छी गेंदबाजी करना चाहेंगे। कुसल मेंडिस पहले मैच के शानदार फॉर्म को दूसरे मैच में भी जारी रखना चाहेंगे।
श्रीलंका की संभावित एकादश: अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महेश तीक्षाना, अकिला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो और मथीशा पथिराना।
हेड टू हेड
बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 10 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है, जबकि 4 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है।
पिछली 6 भिड़ंत में से 5 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 1 में शिकस्त झेली है।
बांग्लादेश ने अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ 5 मैच हारे हैं, जबकि 1 में जीत दर्ज की है।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
तौहीद ने पिछले 7 मैच में 121 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए हैं। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले जेकर ने पिछले 4 मैच में 106 रन बनाए हैं।
मेंडिस के बल्ले से पिछले 9 मैच में 143.27 की स्ट्राइक रेट से 245 रन निकले हैं।
शोरफुल के नाम पिछले 6 मैच में 9 विकेट और तस्कीन ने 4 मैच में 6 विकेट झटके हैं। महेश ने पिछले 8 मुकाबलों में 10 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लिटन दास और कुसल मेंडिस (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: चरिथ असलंका (कप्तान), तौहीद हृदोय और महमूदुल्लाह।
ऑलराउंडर्स: जेकर अली, एंजेलो मैथ्यूज और मेहदी हसन।
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और महेश तीक्षणा।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 6 मार्च को बांग्लादेश के सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।