भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन को घोषणा कर दी है। मेहमान टीम ने 7 मार्च से शुरू होने वाले धर्मशाला टेस्ट के लिए मार्क वुड को चुना है। बता दें कि वुड इस सीरीज में हैदराबाद और राजकोट टेस्ट में खेले थे। आइए आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने किया सिर्फ एक बदलाव
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की जगह पर वुड की वापसी हुई है। इसके अलावा पिछले रांची टेस्ट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को ही बरकरार रखा गया है। आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
ऐसा रहा है वुड का प्रदर्शन
अपनी तेज गति की गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वुड हैदराबाद टेस्ट में कोई विकेट नहीं ले सके थे। इसके बाद राजकोट टेस्ट में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। भारत के विरुद्ध उन्होंने अब तक सिर्फ 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 40.44 की औसत के साथ 9 विकेट लिए थे। वहीं रॉबिन्सन सिर्फ रांची टेस्ट में खेले थे, जिसमें वह गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं ले सके थे। बल्लेबाजी में उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था।
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी
सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। उन्हें सीरीज के चौथे टेस्ट से आराम दिया गया था। चोटिल केएल राहुल आखिरी टेस्ट में भी नहीं चुने गए हैं। भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।
भारत ने सीरीज में बनाई हुई है अजेय बढ़त
भारत को सीरीज के पहले टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए अगले टेस्ट को 128 रन से जीता था। तीसरे और चौथे टेस्ट को भारत ने क्रमशः 434 रन और 5 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल की। भारतीय टीम ने अपने घर पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है। बता दें कि मेजबान भारत ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ ही गंवाई थी।