भारत की तीसरी सर्वाधिक टेस्ट जीत का हिस्सा रहे हैं रविचंद्रन अश्विन, पुजारा के बराबर पहुंचे
भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट को सोमवार को 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत की जीत में रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी। सीरीज का 5वां टेस्ट अब 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके साथ ही अश्विन के नाम खास उपलब्धि दर्ज हो गई। वह अब भारत की तीसरी सर्वाधिक टेस्ट जीत का हिस्सा बन गए हैं।
भारत के 58 टेस्ट जीत का हिस्सा रहे हैं अश्विन
अश्विन भारत की 58 टेस्ट जीत का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस मामले में चेतेश्वर पुजारा की बराबरी कर ली है। वह भी भारत की 58 टेस्ट जीत का हिस्सा रहे हैं। इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं। वह टेस्ट में भारत की 72 जीत का हिस्सा रहे हैं। इसी तरह विराट कोहली 59 जीत के साथ दूसरे और वर्तमान भारतीय कोच राहुल द्रविड 56 जीत के साथ चौथे पायदान पर मौजूद हैं।
तीनों प्रारूप में कोहली हैं शीर्ष पर
क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कोहली भारत की सर्वाधिक (317) जीत का हिस्सा रहे हैं। इस माममें सचिन (307) दूसरे, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी (298-298) तीसरे पायदान पर हैं। दुनिया में सर्वाधिक जीत का हिस्सा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (377) रहे हैं।
कैसा रहा है अश्विन का टेस्ट करियर?
अश्विन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 187 पारियों में लगभग 24 की औसत से 506 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 35 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है। वह कुंबले (619) के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय गेंदबाज हैं।