Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: आखिरी टेस्ट मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
दोनों टीम के बीच आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड: आखिरी टेस्ट मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Mar 06, 2024
09:53 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 फरवरी से धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मैच रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो का 100वां टेस्ट होगा। ऐसे में दोनों टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज को खत्म करना चाहेगी। वर्तमान में भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

वापसी

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम 

भारतीय टीम आखिरी टेस्ट मैच में 2 बदलाव कर सकती है। खराब फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह उनका डेब्यू टेस्ट मैच होगा। जसप्रीत बुमराह की भी वापसी तय है। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है इंग्लैंड टीम 

इंग्लैंड की टीम में मार्क वुड आखिरी टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पिछले टेस्ट में कुछ खास नहीं रही थी। ऐसे में शीर्ष खिलाड़ियों से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जो रूट की फॉर्म में वापसी से पूरी टीम का मनोबल बढ़ा होगा। संभावित एकादश: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर),टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड।

हेड टू हेड

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों के आंकड़े 

टेस्ट प्रारूप में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें 135 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से इंग्लिश टीम ने 52 में जीत दर्ज की है और भारत ने 33 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 68 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 15 में जीत हासिल की है और 25 में शिकस्त झेली है। इनके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

यशस्वी ने पिछले 8 टेस्ट में 69.36 की औसत से 971 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से पिछले 10 टेस्ट में 40.59 की औसत से 690 रन निकले हैं। क्रॉली ने पिछले 10 मुकाबलों में 48.67 की औसत से 876 रन बनाए हैं। डकेट ने पिछले 10 मैच में 45.39 की औसत से 817 रन बनाए हैं। अश्विन ने पिछले 8 टेस्ट में 40 विकेट लिए हैं। जडेजा ने पिछले 7 मुकाबलों में 29 विकेट अपने नाम किए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: बेन फॉक्स और ध्रुव जुरेल। बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), बेन स्टोक्स और यशस्वी जायसवालऑलराउंडर्स: रविचंद्रन अश्विन (उपकप्तान), जो रूट और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 7 मार्च (गुरुवार) से धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।