
भारत बनाम इंग्लैंड: जैक क्रॉली ने बनाया टेस्ट सीरीज का तीसरा अर्धशतक, 2,500 रन भी पूरे
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने रांची में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (60) खेली।
यह उनके टेस्ट करियर का 13वां और भारत के खिलाफ चौथा अर्धशतक रहा। इसी तरह यह उनका इस सीरीज में तीसरा 50+ स्कोर भी है।
उनकी पारी के दम पर ही इंग्लिश टीम शुरुआती झटको से उबर पाई।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही क्रॉली की पारी और साझेदारी?
इंग्लैंड को दूसरी पारी में 19 रन के कुल स्कोर पर 2 झटके लग गए थे।
उसके बाद ओपनिंग में आए क्रॉली ने जो रूट (11) के साथ 46 रन और जॉनी बेयरस्टो (30) के साथ 45 रन की साझेदारी निभाई।
वह पारी में 91 गेंदों का सामने करते हुए 7 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई।
जानकारी
क्रॉली ने पूरे किए 2,500 टेस्ट रन
क्रॉली ने पारी के दौरान 28वां रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 2,500 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के 49वें बल्लेबाज बने हैं। इस मामले में शीर्ष पर एलिस्टेयर कुक हैं, जिन्होंने 12,472 रन अपने नाम किए हैं।
प्रदर्शन
भारत के खिलाफ कैसा रहा है क्रॉली का प्रदर्शन?
भारतीय टीम के खिलाफ क्रॉली ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था। वह अब तक 8 टेस्ट की 16 पारियों में 30.18 की औसत से 483 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उनके बल्ले से अभी तक एक भी शतक नहीं निकला है। हालांकि, उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन रहा है।
उन्होंने इस सीरीज के दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में भी क्रमश: 76 और 73 के स्कोर किए थे।
करियर
क्रॉली के टेस्ट करियर पर एक नजर
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज क्रॉली ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2019 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
वह अब तक 43 टेस्ट की 80 पारियों में 32.46 की औसत से 2,532 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस बीच 4 शतक के अलावा वह 13 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं।
टेस्ट करियर में उनका सर्वोच्च स्कोर 267 रन रहा है, जो कि उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का भी सबसे बड़ा स्कोर है।