चौथा टेस्ट: रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 7वीं बार चटकाए 5 विकेट, ये बनाए रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का 34वां और इंग्लिश टीम के खिलाफ 7वां 5 विकेट हॉल रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही इंग्लिश टीम दूसरी पारी में महज 145 रन पर ऑलआउट हो गई। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही अश्विन की गेंदबाजी?
अश्विन ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 19 रन के कुल स्कोर पर बेन डकेट (15) को विकेटकीपर सरफराज खान के हाथों कैच आउट कराकर पहला झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने ओली पोप (0), जो रूट (11), बेन फोक्स (17) और जेम्स एंडरसन (0) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3.20 की इकॉनमी से 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
भारतीय सरजमीं पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज बने अश्विन
इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अश्विन ने भारतीय सरजमीं पर 350 विकेट (अब 354) का आंकड़ा पार किया। वह भारत की धरती पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत में खेलते हुए 63 टेस्ट में 24.88 की औसत के साथ 350 विकेट लिए थे। इस सूची में हरभजन सिंह तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने भारत में 28.76 की औसत से कुल 265 विकेट लिए हुए हैं।
भारत के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक 5 विकेट हाॅल
अश्विन ने इन 5 विकेट के साथ टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक बार 5 विकेट हॉल लेने के मामले में कुंबले (35) की बराबरी कर ली है। यह अश्विन का घरेलू मैदान पर 27वां 5 विकेट हॉल है। पहले पायदान पर मुरलीधरन (45) हैं।
अश्विन ने एशिया में पूरे किए 400 टेस्ट विकेट
अश्विन अब एशिया में 400 टेस्ट विकेट (अब 404) लेने वाले भारत के सिर्फ दूसरे और विश्व के तीसरे गेंदबाज बने हैं। एशिया में अश्विन ने 132 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने एशिया में 171 पारियों में 21.69 की औसत के साथ सर्वाधिक 619 विकेट अपने नाम किए हैं। कुंबले ने एशिया में 144 पारियों में 27.00 की औसत से 419 विकेट चटकाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 100 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं अश्विन
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट की 41 पारियों में लगभग 29 की औसत से अपने 105 विकेट ले लिए हैं। वह अब इंग्लैंड और भारत के बीच हुए टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ जेम्स एंडरसन (147 विकेट) हैं। इंग्लैंड सिर्फ दूसरा ऐसा देश है, जिसके खिलाफ अश्विन ने 100 विकेट लिए हैं। वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध (114 विकेट) ऐसा कर चुके हैं।
बेमिसाल रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 187 पारियों में लगभग 24 की औसत से 506 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 35 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है। वह कुंबले (619) के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय गेंदबाज हैं।