बॉक्सिंग-डे टेस्ट: चौथे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। दूसरी पारी में 200 रन बना पाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। जानें मैच के दौरान बने रिकॉर्ड्स।
इस तरह भारत ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने 195 के स्कोर पर समेट दिया था। इसके जवाब में भारत ने 326 रन बनाए जिसमें अजिंक्या रहाणे (112) और रविंद्र जडेजा (57) की शानदार पारियां शामिल रहीं। दूसरी पारी में 131 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया 200 रन ही बना सकी। भारत ने 70 रनों का लक्ष्य शुभमन गिल (35*) और रहाणे (27*) की बदौलत हासिल कर लिया। बुमराह ने मैच में सबसे अधिक (6) विकेट झटके।
कप्तान के तौर पर पहले तीन टेस्ट लगातार जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने रहाणे
कप्तान के तौर पर रहाणे ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। 2016/17 में धर्मशाला में उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया था। कप्तान के तौर पर धोनी के बाद वह अपने पहले तीन टेस्ट लगातार जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं।
स्मिथ के नाम हुए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
स्टीव स्मिथ पहली पारी में शून्य दूसरी पारी में आठ के स्कोर पर आउट हुए। यह पहला मौका है जब बॉक्सिंग-डे टेस्ट की दोनों पारियों में स्मिथ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। पहली पारी में शून्य पर आउट होने के साथ ही स्मिथ 47 पारी में पहली बार भारत के खिलाफ शून्य पर आउट हुए हैं। स्मिथ ने पहली बार शून्य पर आउट होने से पहले भारत के खिलाफ 2,600 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 1978/79 के बाद होम टेस्ट का सबसे कम रन रेट
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 103.1 ओवर्स में 200 रन बनाए और उनका रन रेट 1.93 का रहा। 1978/79 से होम टेस्ट में 80 से अधिक ओवर बल्लेबाजी करने के बाद यह उनका सबसे कम रन रेट है।
शतक लगाकर रहाणे ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
रहाणे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट अर्धशतक और शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक चार टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट शतक लगाने वाले रहाणे पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। रहाणे का टेस्ट में यह विदेश में लगाया आठवां शतक है। उन्होंने कुल 11 टेस्ट शतक लगाए हैं। रन आउट होने से पहले उन्होंने 112 रनों की पारी खेली थी।
जडेजा ने अर्धशतक लगाकर बनाया यह रिकॉर्ड्स
रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 57 रन बनाए थे। वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले भारत के दूसरे सात नंबर बल्लेबाज बने हैं। कपिल देव ने 1985 में 55 रनों की पारी खेली थी।
लगातार दूसरी बार भारत ने जीता बॉक्सिंग-डे टेस्ट
यह केवल दूसरा मौका है जब भारत ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। पिछले दौरे पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट जीतने वाली भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कंगारुओं को हराया है। भारत पांच बार हारा है और दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 25 जीत हासिल की है। 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और 10 में उन्हें हार मिली है।
MCG में संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने भारतीय बने बुमराह
बुमराह मेलबर्न में चार पारियों में 15 विकेट ले चुके हैं। वह अनिल कुंबले (15) के साथ संयुक्त रूप से MCG में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। कुंबले ने छह पारियों में 15 विकेट लिए हैं।
अश्विन बने टेस्ट में सबसे अधिक बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में दो विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में 375 विकेट ले चुके अश्विन सबसे अधिक बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने 192 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है। इससे पहले 800 टेस्ट विकेट लेने वाले मुथैय्या मुरलीधन ने 191 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया था। वर्तमान समय के गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन (186) अश्विन से पीछे हैं।
मैच में बने कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
मेलबर्न में भारत ने 14 टेस्ट खेले हैं और चार में उन्हें जीत मिली है। यह भारत के लिए किसी विदेशी मैदान पर हासिल की गई सबसे अधिक जीत है। अगस्त 2010 में कोलंबो में श्रीलंका को हराने के बाद यह भारत की विदेश में पहले गेंदबाजी करते हुए पहली टेस्ट जीत है। 2011-12 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात रन की हार के बाद यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद टेस्ट गंवाया है।