
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं मार्नस लाबुशेन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है, लेकिन मेजबान टीम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।
टीम के मुख्य बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बाद अब युवा विल पुकोव्स्की भी चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।
ऐसी स्थिति में मार्नस लाबुशेन का कहना है कि वह टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए भी तैयार हैं।
बता दें 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।
बयान
मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार- लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज लाबुशेन ने कहा है की वह सिर्फ अपनी तैयारियों पर फोकस कर रहे हैं। इसके अलावा उनका मानना है कि वह किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं।
लाबुशेन ने कहा, "मैं गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि परिस्थितियां क्या हैं। मैंने पिछले समर में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी, इसलिए उम्मीद है कि मैं तीन पर ही खेलूंगा।"
जानकारी
पिछले साल जबरदस्त फॉर्म में दिखे थे लाबुशेन
वह पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और 1,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे। उन्होंने 11 टेस्ट में 64.94 की औसत से 1,104 रन बनाए। ब्रैडमैन (99.94) के बाद वह दूसरे बेस्ट औसत (63.43) वाले बल्लेबाज हैं।
बयान
टीम के लिए ओपनिंग भी कर सकता हूं- लाबुशेन
वॉर्नर और पुकोव्स्की के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने ओपनिंग को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन लाबुशेन पर दावं खेल सकता है।
ओपनिंग करने को लेकर उन्होंने आगे कहा, "अगर टीम मुझसे पारी की शुरुआत करवाती है तो मैं करूंगा। यह एक टीम गेम है और आपको मैच जीतने के लिए ऐसा करना पड़ता है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि कैसी परिस्थितियां बनती हैं।"
बयान
वॉर्नर और पुकोव्स्की दूसरे टेस्ट तक होंगे फिट- ट्रेवर होन्स
बता दें वॉर्नर ग्रोइन इंजरी के चलते पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। दूसरी तरफ युवा पुकोव्स्की अभ्यास मैच के दौरान चोटिल होकर एडिलेट टेस्ट से बाहर हुए थे।
इस बारे में मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा, "हम डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्स्की के लिए निराश हैं कि वे पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों खिलाड़ी दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।"
ओपनिंग
ये हैं ऑस्ट्रेलिया के पास ओपनिंग में अन्य विकल्प
चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस को टेस्ट टीम में शामिल किया है, जिन्होंने हाल ही में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था।
वहीं टीम में जो बर्न्स के रूप में सलामी मौजूद बल्लेबाज हैं, उनका हालिया प्रदर्शन निराशजनक रहा है। उन्होंने पहले अभ्यास मैच में 4 और 0 स्कोर किए हैं।
ऐसे में अनुभवी शान मार्श एक अन्य विकल्प हो सकते हैं, जिन्होंने आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ ही जनवरी 2019 में खेला था।