Page Loader
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में भारतीय टीम द्वारा किए गए पांच सबसे खराब प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में भारतीय टीम द्वारा किए गए पांच सबसे खराब प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Dec 19, 2020
08:00 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में 53 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। तीसरे दिन की शुरुआत 9/1 के स्कोर के साथ करने वाली भारतीय टीम तीसरे दिन 13.2 ओवर्स की खेल सकी। टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे कम स्कोर बना सकी भारतीय टीम के टेस्ट की एक पारी में किए गए पांच सबसे खराब प्रदर्शनों पर एक नजर।

#1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन ही बना सका भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में नौ के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने 19 के स्कोर तक छह विकेट गंवा दिए थे। 31 के स्कोर पर नौवां विकेट गिरने के बाद मोहम्मद शमी के चोटिल हो जाने के कारण पारी 36 के स्कोर पर घोषित करनी पड़ी। कोई भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और टेस्ट इतिहास में यह भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर हो गया है।

#2

जब फॉलोआन खेलते हुए 42 पर सिमटी भारतीय टीम

1974 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 629 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 302 रन ही बना सकी थी। फॉलोआन खेलते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 42 के स्कोर पर सिमट गई थी। भारतीय टीम केवल 17 ओवर बल्लेबाजी कर सकी थी। केवल एकनाथ सोल्कर (18) ही दहाई का आंकड़ा छू सके थे और इंग्लैंड ने पारी तथा 285 रनों से मैच जीता था।

#3

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में 100 रन नहीं बना सका भारत

1947 में ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 382/8 पर अपनी पारी घोषित की थी। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 58 के स्कोर पर सिमट गई थी। लाला अमरनाथ (22) ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी 98 पर सिमटकर भारत ने पारी और 226 रनों से मैच गंवा दिया था। एर्नी तोशाक ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 11 विकेट हासिल किए थे।

#4

ट्रुमैन ने आठ विकेट लेकर भारत को 58 पर समेटा

मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 347/9 के स्कोर पर घोषित की थी। फ्रेड ट्रुमैन ने आठ विकेट लेते हुए भारत की पहली पारी 58 के स्कोर पर समेट दी थी। विजय मांजरेकर (22) ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे। आठ भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। भारत ने पारी और 207 रनों से मैच गंवाया था।

#5

डरबन में 66 पर ढेर हुई भारतीय टीम

1996 में डरबन में खेले गए टेस्ट मैच में पहली पारी में 100 रन पर ऑलआउट होने वाली भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने 395 रनों का लक्ष्य दिया था। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों वाली भारतीय टीम अंतिम पारी में 66 के स्कोर पर सिमट गई थी। केवल द्रविड़ (27) ही दहाई का आंकड़ा छू सके थे। एलन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए मैच में सबसे अधिक नौ विकेट लिए थे।