ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे करेंगे नंबर चार पर बल्लेबाजी- सुनील गावस्कर
क्या है खबर?
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से होगी।
भारतीय कप्तान विराट कोहली सिर्फ पहला टेस्ट खेलेंगे। कोहली पिता बनने वाले हैं, ऐसे में उन्होंने अंतिम तीन टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया है।
इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर चार पर बल्लेबाजी का विकल्प सुझाया है।
बयान
नंबर चार को लेकर क्या बोले गावस्कर?
गावस्कर ने कहा है कि कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त खिलाड़ी हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक गावस्कर ने कहा, "वास्तव में मुझे लगता है कि विराट के जाने के बाद रहाणे नंबर चार पर खेलेंगे। इसके बाद नंबर पांच पर केएल राहुल और शुभमन गिल में से कोई बल्लेबाज खेल सकता है।"
बता दें रहाणे टीम के उपकप्तान हैं और दूसरे टेस्ट से टीम की कमान संभाल सकते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है रहाणे का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने कुल आठ मैचों में 44 की औसत से 616 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं।
अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में रहाणे ने चार मैचों की सात पारियों में 31 की औसत से 217 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 70 रनों के सर्वाधिक स्कोर के दो अर्धशतक लगाया थे।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में शतक लगाकर अच्छी फॉर्म के संकेत दे दिए हैं।
जानकारी
रहाणे ने पहले अभ्यास मैच में लगाया था शतक
ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में अजिंक्य रहाणे इकलौते भारतीय शतकवीर रहे, जिन्होंने पहली पारी में (117*) रन बनाए। हालांकि, दूसरी पारी में वह 28 रन बनाकर आउट हो गए।
बयान
कोहली की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी क्रम अस्थिर होगा- पोंटिंग
इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग यह बयान दे चुके हैं कि कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय बल्लेबाजी क्रम अस्थिर हो जाएगा।
इस संदर्भ में पोंटिंग ने कहा, "भारत को विराट कोहली की बल्लेबाजी और कप्तानी की कमी खलेगी, जिससे अन्य खिलाड़ियों पर दबाव भी पड़ेगा। आप सोचेंगे कि अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभालेंगे, लेकिन इससे उन पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा। ऐसे में रहाणे को नंबर-चार जैसे महत्वपूर्ण स्थान के लिए किसी और बल्लेबाज को देखना होगा।"
सलामी जोड़ी
ऐसी हो सकती है भारतीय सलामी जोड़ी
शुरुआती दो टेस्ट में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने का अच्छा मौका होगा। मयंक अग्रवाल ने पिछले दौरे में ऑस्ट्रेलिया में आक्रामक बल्लेबाजी की थी, वह एक छोर से पारी की शुरुआत करेंगे।
दूसरे छोर से युवा शुभमन गिल को मौका मिल सकता है, जिन्होंने दूसरे अभ्यास मैच में अच्छी बल्लेबाजी की है। दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ ने अभ्यास मैच में मिले मौकों को गंवाया है।