स्मिथ ने की केवल 10 मिनट ट्रेनिंग, लेकिन पहले टेस्ट में खेलने को लेकर निश्चिंत ऑस्ट्रेलिया
क्या है खबर?
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले एक और बड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल, पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मंगलवार केवल 10 मिनट ट्रेनिंग ही कर सके।
स्मिथ को फिजियो के साथ ड्रेसिंग रूम में जाते देखा गया और ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता के मुताबिक वह बुधवार से पहले ट्रेनिंग पर नहीं लौट सकेंगे।
मामला
परेशानी में दिखने के बाद ड्रेसिंग रूम चले गए स्मिथ
Cricket.com.au के मुताबिक स्मिथ ने साथी खिलाड़ियों के साथ वॉर्मअप, स्ट्रेचिंग और रनिंग पूरी की थी।
इसके बाद टीम ट्रेडिशनल टच फुटबॉल सेशन के लिए गई और वहां पर स्मिथ कुछ परेशानी में दिखे जिसके बाद वह सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए।
टीम के खिलाड़ियों ने जब नेट्स का रुख किया, तब भी स्मिथ नदारद थे और बाद में पता चला कि उनके पीठ और निचले हिस्से की मालिश की जा रही है।
पहला टेस्ट
स्मिथ के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर निश्चिंत है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर बल्लेबाजों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया, लेकिन स्मिथ ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।
उनके बारे में जानकारी दी गई कि उनके पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव की शिकायत है और वह ट्रेनिंग नहीं कर सकेंगे।
टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि स्मिथ की समस्या गंभीर नहीं है और वह बुधवार को बल्लेबाजी का अभ्यास करेंगे तथा उनके पहले टेस्ट में खेलने को लेकर कोई समस्या नहीं है।
चोट
ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल
डेविड वॉर्नर और सीन एबॉट चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। युवा ओपनर विल पुकोव्स्की भी कन्कशन के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।
ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को भी कन्कशन हुआ था और उनका पहले टेस्ट में खेलना फिटनेस टेस्ट पास करने पर निर्भर होगा।
जोश हेजलवुड को भी बैक इंजरी हुई थी, लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं मानी जा रही है।
मिचेल स्टार्क को भी थोड़ी समस्या हुई थी।
डे-नाइट टेस्ट
17 दिसंबर से शुरु होगा डे-नाइट टेस्ट, स्मिथ होंगे अहम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी कमजोर दिख रही है। जो बर्न्स और मार्कस हैरिस को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।
मार्नश लाबूशेन शानदार लय में हैं, लेकिन वह भारत के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज खेलते दिखेंगे।
स्टीव स्मिथ टीम के अहम सदस्य होंगे और उनका खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद जरुरी होगा। डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत 17 दिसंबर (गुरुवार) से एडिलेड में होनी है।