
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ग्रैंडहोम, विलियमसन का इंतजार जारी
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 26 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है।
ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस की थी और अब वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
दूसरी ओर पिता बनने जा रहे कप्तान केन विलियमसन की वापसी अभी सुनिश्चित नहीं है और टीम प्रबंधन उनका इंतजार कर रही है।
बयान
जनवरी के बीच में वापसी कर सकते हैं ग्रैंडहोम- गैरी स्टीड
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया कि ग्रैंडहोम के दाएं पैर में मोच है।
उन्होंने आगे कहा, "अब तक वह दौड़ना शुरु नहीं कर पाए हैं और निश्चित तौर पर गेंदबाजी भी नहीं कर सकेंगे। जनवरी के बीच में उनकी वापसी की उम्मीद है।"
चोटिल होने के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए ग्रैंडहोम को टीम में चुना गया था, लेकिन बाद में उन्हें बाहर कर दिया गया था।
केन विलियमसन
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेले थे विलियमसन
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 251 रनों की पारी खेलने वाले विलियमसन ने दूसरा टेस्ट नहीं खेला था।
इसी महीने पिता बनने जा रहे विलियमसन ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह फैसला लिया था।
विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम ने किवी टीम की अगुवाई की और वेस्टइंडीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया।
न्यूजीलैंड ने दोनो टेस्ट पारी के अंतर से जीते हैं।
टी-20 सीरीज
पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी दो टी-20 के लिए टीम में हैं विलियमसन
फिलहाल परिवार के साथ समय बिता रहे रहे विलियमसन को पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर से शुरु होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।
विलियमसन टी-20 सीरीज में वापसी करेंगे इसीलिए अनुभवी रॉस टेलर को टीम में जगह नहीं मिली है।
टी-20 सीरीज खत्म होने के चार दिन बाद ही टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। फिलहाल देखना होगा कि क्या विलियमसन वापसी करेंगे अथवा नहीं।
कार्यक्रम
18 दिसंबर से शुरु होगा पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा
पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा 18 दिसंबर से शुरु हो रही टी-20 सीरीज के साथ शुरु होगा। दूसरा टी-20 20 और अंतिम टी-20 22 दिसंबर को खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज की शुरुआत बॉक्सिंग-डे टेस्ट के साथ 26 दिसंबर को होगी। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 03 जनवरी से शुरु होगा।
टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा यह सीरीज न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम होगी।
सीरीज 2-0 से जीतने पर उनके फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं प्रबल होंगी।