टेस्ट में अपना सबसे कम स्कोर बनाने वाली भारतीय बल्लेबाजी पर ऐसी रही दिग्गजों की प्रतिक्रिया
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मजबूत स्थिति में दिख रही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट गंवा दिया है। भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने 90 रनों का लक्ष्य दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। शमी के चोटिल होने के कारण भारत की दूसरी पारी 36/9 पर घोषित हुई थी। आइए जानते हैं भारतीय बल्लेबाजी पर क्या रही दिग्गजों की प्रतिक्रिया।
बल्ले से रही इरादे में कमी- विराट
मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके लिए इस हार को पचा पाना आसान नहीं है और दूसरी पारी में बल्ले से इरादे में कमी दिखी थी। उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से आज हमें थोड़े और मजबूत इरादे दिखाने थे। पहली पारी में भी उन्होंने ऐसी ही गेंदबाजी की थी, लेकिन तब हमारा माइंडसेट रन बनाने का था। कुछ अच्छी गेंदें थीं, लेकिन गेंद ने कुछ अप्रत्याशित हरकत नहीं की थी।"
भारतीय बल्लेबाजों पर आरोप लगाने सही नहीं- गावस्कर
पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चैनल 7 से कहा कि इस गेंदबाजी आक्रमण के कोई भी टीम खेल रही होती उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता। उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज आउट हुए उन पर आरोप लगाना सही नहीं होगा क्योंकि गेंदबाजी काफी बेहतरीन थी। जिस तरह से हेजलवुड और कमिंस ने गेंदबाजी की और साथ ही स्टार्क के तीन ओवर्स ने कड़ी परीक्षा लेने का काम किया।"
चोपड़ा ने उठाए बल्लेबाजों पर सवाल
आकाश चोपड़ा ने बल्लेबाजों पर सवाल उठाते हुए लिखा, "अब तक गिरे 29 विकेटों में केवल एक ही विकेट ऐसा था जब पिच ने हरकत की थी। वह कल लाबूशेन के लिए नीची रहने वाली गेंद थी।"
36 रन बनाने के बाद आप कोई बहाना नहीं बना सकते- पार्थिव
क्रिकबज से बातचीत करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा कि 36 रन बनाने के बाद आप कोई बहाना नहीं बना सकते। उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि हम इसके बारे में कैसे बातचीत करेंगे। पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के बावजूद आप 36 रन बनाने को डिफेंड नहीं कर सकते हैं। गेंदबाजी कितनी भी मजबूत रही हो, लेकिन स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम 36 रन बनाने को डिफेंड नहीं कर सकती है।"
ऑस्ट्रेलिया ने की बेहतरीन वापसी- सचिन
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे हाफ में दमदार वापसी के लिए बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पहली पारी में जिस तरह से भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी उसके बाद वे ड्राइवर सीट पर थे, लेकिन आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की। टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती यही है। जब तक खत्म न हो जाए इसे खत्म नहीं मान सकते। दूसरे हाफ में भारत पूरी तरह विफल रहा।"
मांजरेकर ने साधा डिफेंसिव स्किल पर निशाना
मांजरेकर ने भारत के पिछले तीन टेस्ट मैचों के स्कोर का जिक्र करते हुए बल्लेबाजों के डिफेंसिव स्किल पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "जब गेंद घूमी है तो उन टेस्ट मैचों में भारत का स्कोर 165, 191, 242, 124, 244 और 36 रहा है। साफ तौर पर भारत को अपने डिफेंसिव स्किल को सुधारने की जरूरत है। आज के माहौल में यह करने से ज्यादा कहना आसान है।"