शमी का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए कितनी बड़ी परेशानी? जानिए आंकड़े
भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। हाथ में फ्रैक्चर के कारण अब शमी टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। इशांत शर्मा की गैरमौजूदगी में शमी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सबसे बड़ा हथियार थे। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि शमी का बाहर होना भारत के लिए कितना बड़ा सिरदर्द होगा।
टेस्ट में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट रखने वाले भारतीय गेंदबाज हैं शमी
शमी ने केवल 50 टेस्ट में ही 180 विकेट चटका दिए हैं। टेस्ट में उनका औसत 27.58 और स्ट्राइक रेट 49.9 का है। भारत के लिए टेस्ट में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शमी का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतरीन है। शमी टेस्ट में एक विकेट लेने के लिए लगभग आठ ओवर का समय लेते हैं तो वहीं भारत के महान तेज गेंदबाज जहीर खान को लगभग 10 ओवर लग जाते थे।
2017 से 2019 के बीच दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में शामिल रहे शमी
शमी ने 2013, 2017, 2018 और 2019 में अपना स्ट्राइक रेट 50 से कम रखा है। 2017 से 2019 के बीच शमी सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 25 टेस्ट में 99 विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 22.86 का रहा है। शमी का 43.3 का स्ट्राइक रेट इस अवधि में दुनिया का पांचवां सबसे बेहतरीन रहा है। उन्होंने पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को भी पीछे छोड़ दिया है।
भारत की जीत में खूब रहा है शमी का योगदान
शमी ने भारत के लिए 50 मैच खेले हैं, जिनमें भारत ने 25 जीते हैं। इनमें शमी ने 95 विकेट लिए हैं। 40.6 का उनका स्ट्राइक रेट भारत द्वारा जीते मैचों में भारतीय गेंदबाज का तीसरा बेस्ट है। ICC टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की सफलता का प्रमुख आधार शमी ही रहे हैं जिन्होंने 10 टेस्ट में 19.77 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। प्रतियोगिता में शमी (39.9) का स्ट्राइक रेट ब्रॉड, एंडरसन, हेजलवुड और कमिंस से भी बेहतर है।
विदेशी दौरों पर खूब सफल रहे हैं शमी
2018 में इंग्लैंड दौरे पर शमी ने 18 और 2018-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी 18 विकेट लिए थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2018 में 15 विकेट लेकर वह तीन मैचों की सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। 2019 में भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शमी ने 14.76 की शानदार औसत के साथ 13 विकेट चटकाए थे। 2014-15 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शमी ने तीन टेस्ट में 15 विकेट लिए थे।
शमी पर निर्भर है भारत की सफलता
शमी ने अपने करियर में 24 बार टेस्ट में चार या उससे अधिक विकेट लिए हैं और इनमें से 18 मैच भारत ने या तो जीते हैं या ड्रॉ कराए हैं। मतलब भारत ने 75 प्रतिशत मैच जीते या ड्रॉ कराए हैं। अपने कुल 180 में से 119 विकेट शमी ने उन बल्लेबाजों के लिए हैं जो 20 रन ही बना सके हैं। इन सब आंकड़ों से साफ है कि शमी के बिना भारत बड़ी मुसीबत में हो सकता है।