ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: कोच जस्टिन लैंगर ने बताया बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कैसी होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया ने पहले एडिलेड टेस्ट को आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा।
टीम के स्थापित ओपनर डेविड वॉर्नर चोटिल हैं और दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। उनके अलावा सीन एबॉट और विल पुकोव्स्की भी मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम में नहीं हैं।
वहीं टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने स्पष्ट किया है कि उनकी टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
बयान
पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान में उतरेंगे- लैंगर
ऑस्ट्रेलिया के कोच लैंगर ने मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करने की बात कही है।
उन्होंने अपनी टीम को लेकर कहा, "मुझे आखिरी टेस्ट मैच के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने के लिए बहुत साहस दिखाना पड़ेगा। इस समय, अगर आने वाले दिनों में कुछ नहीं होता है तो फिर हम पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान में उतरेंगे।"
एडिलेड टेस्ट
पहले टेस्ट में शिकस्त झेल चुकी है भारतीय टीम
एडिलेड में पहले डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी थी। पहली पारी में 53 रनों की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ही सिमट गई थी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने पांच जबकि पैट कमिंस ने चार विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
ऐसे में भारत दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाने के इरादे से मेलबर्न में उतरेगा।
ओपनिंग जोड़ी
जो बर्न्स और मैथ्यू वेड कर सकते हैं ओपनिंग
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वॉर्नर चोटिल (ग्रोइन इंजरी) हुए थे और अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। हालांकि, वह मेलबर्न पहुंच चुके हैं जहां दूसरा टेस्ट खेला जाना है।
उनकी अनुपस्थिति में जो बर्न्स और मैथ्यू वेड ही दूसरे टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आ सकते हैं।
बता दें कि एडिलेड टेस्ट के दौरान दूसरी पारी में इस सलामी जोड़ी ने 70 रन की साझेदारी की थी।
बयान
हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं- लैंगर
बता दें पिछले दौरे में (2018/19) हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। ऐसे में दो साल बाद ऑस्ट्रेलिया हर हाल में दूसरा टेस्ट जीतकर इतिहास बदलना चाहेगी।
लैंगर ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हम बहुत अलग टीम हैं। हमने दो साल में एक लंबा सफर तय कर लिया है। हम अब बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।"
जानकारी
ऐसी थी पहले एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम
जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।