ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: जानिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कुछ दिलचस्प आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लिमिटेड ओवर्स सीरीज समाप्त हो गई है। जहां वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया तो दूसरी तरफ टी-20 सीरीज पर भारतीय टीम ने 2-1 से कब्जा जमाया। अब दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर को पहले एडिलेट टेस्ट के साथ हो जाएगी। आइए ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड मुकाबलों पर एक नजर
दोनों देशों के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 42 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम 28 टेस्ट ही जीत सकी है। इनके अलावा 27 मैच ड्रॉ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक टेस्ट टाई भी रहा है। बता दें चेन्नई में 1986 में यह ऐतिहासिक मैच खेला गया था। अब तक टेस्ट इतिहास में सिर्फ दो ही मैच टाई रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 48 टेस्ट में से सिर्फ सात ही जीते हैं जबकि 29 में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी है। वहीं 12 मैच ड्रॉ रहे हैं। साल 2018/19 में भारत, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला एशियाई देश बना था।
स्मिथ और पुजारा हैं लीडिंग रन स्कोरर
भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने 39 टेस्ट में 55.00 की औसत से 3,630 रन बनाए हैं। वहीं वर्तमान क्रिकेटरों में चेतेश्वर पुजारा (1,622) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उनके बाद विराट कोहली (1,604) इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान क्रिकेटरों में स्टीव स्मिथ (1,429) भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली को भाता है एडिलेट का मैदान
कोहली सिर्फ पहले एडिलेड टेस्ट में खेलेंगे। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय कप्तान को ने इस मैदान में तीन शतक लगाए हैं। उन्होंने एडिलेट में 71.83 की औसत से 431 रन बनाए हैं।
अश्विन और लियोन का है गेंदबाजी में जलवा
वर्तमान भारतीय क्रिकेटर्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट आर अश्विन के नाम हैं। दाएं हाथ के स्पिनर अश्विन ने 12/198 के बेस्ट मैच प्रदर्शन के साथ 77 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ सर्वाधिक विकेट नाथन लियोन (85) ने लिए हैं। उनके बाद इस सूची में ब्रेट ली (53) हैं। लियोन का भारत के खिलाफ एक मैच में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 12/286 रहा है।