Page Loader
इस साल टेस्ट में फ्लॉप रहे स्मिथ, आंकड़ों में जानिए 2020 का प्रदर्शन

इस साल टेस्ट में फ्लॉप रहे स्मिथ, आंकड़ों में जानिए 2020 का प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Dec 29, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने साल 2020 की अपनी आखिरी इंटरनेशनल पारी खेल ली है। भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में स्मिथ केवल आठ रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। स्मिथ के लिए यह साल वनडे में तो अच्छा रहा, लेकिन टेस्ट में उनके लिए यह साल बेहद खराब गुजरा। आइए जानते हैं कैसा रहा 2020 में स्मिथ का प्रदर्शन।

टेस्ट

डेब्यू साल के बाद सबसे खराब रहा स्मिथ का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत

स्मिथ ने इस साल तीन टेस्ट मैच खेले और 18.25 की औसत के साथ केवल 73 रन ही बना सके। 2010 में गेंदबाज के तौर पर टेस्ट डेब्यू करने वाले स्मिथ ने उस साल 23.37 की औसत से रन बनाए थे। इस हिसाब से यह स्मिथ का टेस्ट करियर में एक कैलेंडर ईयर में सबसे खराब बल्लेबाजी औसत हो गया है। बता दें कि स्मिथ ने इस साल के तीनो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में ही खेले हैं।

वनडे

वनडे में इस साल खूब चला स्मिथ का बल्ला

भले ही स्मिथ का बल्ला टेस्ट में नहीं चला, लेकिन वनडे में उन्होंने खूब रन बनाए। इस साल खेले 10 वनडे की नौ पारियों में स्मिथ ने 63.11 की औसत के साथ 568 रन बनाए जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने तीनो शतक भारत के खिलाफ लगाए। उन्होंने एक शतक ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर और लगातार दो शतक भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगाए।

टी-20

टी-20 में औसत रहा स्मिथ का प्रदर्शन

स्मिथ शुरु से ही टेस्ट और वनडे के अच्छे बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन टी-20 में उनका प्रदर्शन थोड़ा हल्का रहा है। इस साल भी स्मिथ ने नौ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 27.12 की औसत से 217 रन बनाए। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके और उनका सर्वोच्च स्कोर 46 का रहा। स्मिथ ने नौ में से छह टी-20 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से बाहर खेले थे जिसमें तीन इंग्लैंड और तीन दक्षिण अफ्रीका में थे।

रिकॉर्ड

स्मिथ ने इस साल बनाया यह रिकॉर्ड

27 नवंबर, 2020 को सिडनी में भारत के खिलाफ खेले गए वनडे में स्मिथ ने 62 गेंदों में शतक लगाया था। इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। 29 नवंबर को खेले गए मुकाबले में एक बार फिर स्मिथ ने 62 ही गेंदों में शतक लगाया और अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की। ग्लेन मैक्सवेल (51 गेंद) ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

IPL 2020

IPL में भी कुछ खास नहीं रहा स्मिथ का प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में स्टीव स्मिथ को अपना कप्तान बनाया था। बल्ले से स्मिथ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह 14 मैचों में 25.91 की औसत से केवल 311 रन बना सके। इस सीजन स्मिथ ने तीन अर्धशतक लगाए जिसमें 69 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। उनकी कप्तानी में RR 14 में से केवल छह मैच जीत सकी और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी।