Page Loader
ऑस्ट्रेलिया ने आज तक नहीं हारा कोई भी डे-नाइट टेस्ट मैच, जानिए दिलचस्प आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया ने आज तक नहीं हारा कोई भी डे-नाइट टेस्ट मैच, जानिए दिलचस्प आंकड़े

Dec 13, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर को एडिलेड टेस्ट से होनी है। एडिलेड में होने वाला यह टेस्ट इसीलिए भी खास है क्योंकि यह पिंक बॉल से डे-नाइट में खेला जाएगा। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने सात डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और सभी जीते हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने अपने इकलौते मुकाबले में बांग्लादेश को हराया है। आइए डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

बल्लेबाज

डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तीन सबसे सफल बल्लेबाज

पिंक बॉल टेस्ट में डेविड वॉर्नर सर्वाधिक रन स्कोरर हैं। उन्होंने 59.60 की औसत से 596 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक तिहरा शतक (335* बनाम पाकिस्तान, 2019) भी लगाया है। वहीं स्टीव स्मिथ इस सूची में दूसरे सफल बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 45.45 की औसत और एक शतक की मदद से 500 रन बनाए हैं। मार्नस लाबुशेन सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने तीन मैचों में 109 के जबरदस्त औसत और दो शतक की मदद से 436 रन बनाए हैं।

गेंदबाज

डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तीन सबसे सफल गेंदबाज

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पिंक बॉल से सबसे घातक सिद्ध हुए हैं, जिन्होंने सात मैचों में 19.23 की गेंदबाजी औसत से सर्वाधिक 42 विकेट लिए हैं। अनुभवी नाथन लियोन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने सात मैचों में 6/105 बेस्ट मैच प्रदर्शन के साथ 28 विकेट लिए हैं। उनके बाद जोश हेजलवुड ने छह मैचों में 22.38 की गेंदबाजी औसत से 26 विकेट लिए हैं।

आंकड़े

कुछ अन्य दिलचस्प आंकड़े

तीन पारियों में लाबुशेन ने 162, 143 और 50 के स्कोर बनाए हैं। वह पिंक बॉल टेस्ट में दो शतक लगाने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर और लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 361 रन जोड़े थे, जो कि डे-नाइट टेस्ट में रिकॉर्ड साझेदारी है। डेविड वॉर्नर (335* बनाम पाकिस्तान) ऑस्ट्रेलिया के ओर से तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। यह पिंक बॉल टेस्ट का उच्चतम स्कोर भी है।

शतकवीर

डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

छह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने डे-नाइट टेस्ट में शतक दर्ज किया है। ​उस्मान ख्वाजा (145 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2016), स्टीव स्मिथ (106 बनाम पाकिस्तान, 2016), पीटर हैंड्सकॉम्ब (105 बनाम पाकिस्तान, 2016), शॉन मार्श (126 बनाम इंग्लैंड, 2017), डेविड वॉर्नर (335 बनाम पाकिस्तान, 2019), मार्नस लाबुशेन (169 बनाम पाकिस्तान, 2019) और (143 बनाम न्यूजीलैंड, 2019)।

रिकॉर्ड

डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का है जीत का शत-प्रतिशत रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में अपने पहले पिंक बॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराया था। ​इसके बाद उन्होंने 2016 में दो डे-नाइट टेस्ट खेले, जिसमें क्रमशः दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को हराया। साल 2017 में कंगारू टीम के विजयरथ को इंग्लैंड नहीं रोक सका और ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के दौरान इंग्लिश टीम को शिकस्त दी। ​साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने तीन डे-नाइट मुकाबले खेले और क्रमशः श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया।​

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी पिंक बॉल टेस्ट घर पर ही खेले

ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी सात पिंक बॉल टेस्ट घर पर ही खेले हैं। एडिलेड ओवल में अब तक चार मैच आयोजित किए गए हैं। इनके अलावा दो मैच गाबा में जबकि एक मैच पर्थ में खेला गया है।

महत्वपूर्ण खिलाड़ी

डे-नाइट टेस्ट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट में चोटिल डेविड वॉर्नर नहीं खेलेंगे। ऐसे में तकनीकी रूप से मजबूत मार्नस लाबुशेन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। वह पिंक बॉल से सर्वाधिक औसत (109) वाले बल्लेबाज हैं। उनके अलावा स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी पर भी मेजबान टीम का बैटिंग आर्डर काफी निर्भर करेगा। वहीं गेंदबाजी में स्टार्क भारतीय बल्लेबाजों के सामने कठिन चुनौती पेश करते हुए दिखेंगे, जिनके पिंक बॉल से आंकड़े लाजवाब हैं।