ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहले टेस्ट से बाहर हुए एबॉट, टीम में शामिल किए गए हेनरिक्स
17 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरु हो रहे पहले टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान है। डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्सकी के पहले टेस्ट से बाहर हो जाने के बाद अब तेज गेंदबाज सीन एबॉट भी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कैमरून ग्रीन चोट से उबर रहे हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर टीम मैनेजमेंट ने मोइसेस हेनरिक्स को पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया है।
डे-नाइट अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हुए थे एबॉट
डे-नाइट अभ्यास मैच के दौरान सीन एबॉट चोटिल हो गए थे। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत थी। फिलहाल अपनी चोट से उबरने के लिए वह सिडनी में ही रहेंगे और दूसरे टेस्ट तक उनके टीम ज्वाइन करने की उम्मीद है।
2016 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हुए हेनरिक्स
अगस्त 2016 में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले हेनरिक्स को टीम में कवर के तौर पर शामिल किया गया है। हल्की हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण हेनरिक्स भारत के खिलाफ अभ्यास मैचों में नहीं खेल सके थे, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं। हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के मैचों में भी हिस्सा लिया था। वह स्टार्क और ग्रीन के साथ सोमवार को एडिलेड पहुंचे हैं।
कन्कशन से उबर रहे हैं ग्रीन
भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन कैमरून ग्रीन को भी गेंदबाजी करते सिर में गेंद लग गई थी। चोट लगने के बाद उन्हें कन्कशन की शिकायत हुई और वह मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह 19 साल के पैट्रिक रोव ने मुकाबले में हिस्सा लिया था। हालांकि, ग्रीन काफी तेजी से अपनी चोट से उबर रहे हैं। फिलहाल उनके पहले टेस्ट में खेलने को लेकर कुछ साफ नहीं है।
पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं पुकोव्स्की और वॉर्नर
डेविड वॉर्नर चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हुए थे और अब तक फिट नहीं हो पाने के कारण वह पहले टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। इसके अलावा वॉर्नर की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने के बड़े दावेदार माने जा रहे युवा विल पुकोव्स्की भी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पुकोव्स्की को पहले अभ्यास मैच के दौरान हेल्मेट पर गेंद लगने के कारण कन्कशन हुआ था।
17 दिसंबर से शुरु होगा डे-नाइट टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में होगी। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला मुकाबला होगा।