
टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम बनने वाली है न्यूजीलैंड
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक टीम बनने वाली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने के मुहाने पर खड़ी किवी टीम ICC टीम रैंकिंग में नंबर एक बनने वाली है।
इस उपलब्धि को हासिल करने से पहले किवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने उत्सुकता जाहिर की है और इसे अदभुत उपलब्धि बताया है।
आइए जानते हैं किस प्रकार नंबर एक बनेगी न्यूजीलैंड और क्यों यह ऐतिहासिक होगा।
इतिहास
इतिहास रचने के करीब है किवी टीम
बेसिन रिजर्व में चल रहे दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही किवी टीम टेस्ट में नंबर एक बन जाएगी।
टेस्ट फॉर्मेट में न्यूजीलैंड पहली बार दुनिया की नंबर एक टीम बनेगी।
इस जीत के साथ ही ICC टेस्ट चैंपियनशिप की अंत तालिका में न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।
न्यूजीलैंड (300) के पास इंग्लैंड (292) से अधिक अंक हो जाएंगे और वे तीसरे स्थान पर आ जाएंगे।
प्रतिक्रिया
यह अदभुत उपलब्धि होगी- बोल्ट
ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बोल्ट ने इस उपलब्धि के बारे में बात की है।
उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर यह अदभुत उपलब्धि होगी। कई सीजन से जिस चीज ने सबसे अधिक प्रभावित किया है और पिछले पांच-छह साल की बात करें तो टेस्ट मेरा फेवरिट फॉर्मेट रहा है। घर में हमने जो हासिल किया है और विदेश में हासिल की गई यादगार जीत काफी शानदार रही है।"
जानकारी
जनवरी 2018 से न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट ने लिए हैं दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट
बोल्ट सभी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के मुख्य हथियार रहे हैं। जनवरी 2018 से बोल्ट ने टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने इस दौरान 72 विकेट चटकाए हैं।
लेखा-जोखा
दूसरे टेस्ट में मजबूत है न्यूजीलैंड की स्थिति
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड काफी मजबूत स्थिति में है।
पहली पारी में वेस्टइंडीज को 131 पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन ही उन्हें फॉलोआन खेलने पर मजबूर कर दिया।
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 460 का स्कोर बनाया था जिसमें हेनरी निकोलस ने 174 रनों की पारी खेली थी।
मैच जीतने के लिए अब उन्हें चार विकेट हासिल करने की जरूरत है।