
IPL में खेले गए सभी सुपर ओवरों से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में टाई रहने वाले मुकाबलों का निर्णय एक ओवर के सुपर ओवर से निकाला जाता है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी इसका उपयोग किया जाता है और अब तक कुल नौ सुपर ओवर खेले जा चुके हैं।
2009 में पहला सुपर ओवर हुआ था तो वहीं सबसे लेटेस्ट सुपर ओवर पिछले सीजन ही हुआ था।
एक नजर डालते हैं IPL में सुपर ओवर से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़ों पर।
सबसे अधिक सुपर ओवर
राजस्थान और कोलकाता ने खेले हैं सबसे अधिक सुपर ओवर
अब तक खेले गए नौ में से पांच सुपर ओवर्स पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं।
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइंडर्स सबसे अधिक 3-3 सुपर ओवर खेलने वाली टीमें हैं।
ये दोनो टीमें दो बार आपस में सुपर ओवर में भिड़ी हैं और दोनों ही बार राजस्थान ने जीत हासिल की है।
इनमें से एक बार में राजस्थान ने अधिक बाउंड्री लगाने के कारण जीत हासिल की थी क्योंकि सुपर ओवर भी टाई रहा था।
जसप्रीत बुमराह
दो बार सुपर ओवर में अपनी टीम को जिताने वाले इकलौते गेंदबाज हैं बुमराह
अब तक केवल जसप्रीत बुमराह और जेम्स फॉकनर ही IPL में सुपर ओवर में एक से अधिक बार गेंदबाजी कर चुके हैं।
बुमराह दो बार सुपर ओवर में गेंदबाजी करते हुए दोनों बार अपनी टीम को जिताने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ उन्होंने छह रन दिए थे जो IPL में सुपर ओवर में खर्च किए गए सबसे कम रन हैं।
2019 में उन्होंने SRH के खिलाफ केवल आठ रन खर्च किए थे।
क्या आप जानते हैं?
विदेशियों ने फेंके हैं 18 में से 12 ओवर
सुपर ओवर के 18 में से 12 ओवर विदेशी गेंदबाजों ने फेंके हैं। भारतीय गेंदबाजों में बुमराह के अलावा केवल कामरान खान ने सुपर ओवर में अपनी टीम को जिताया है। विनय कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और उमेश यादव असफल रहे हैं।
सुपर ओवर स्कोर
सुपर ओवर में हासिल किया और बचाया गया सबसे बड़ा स्कोर
सुपर ओवर में सबसे बड़ा लक्ष्य राजस्थान ने हासिल किया है।
2009 में KKR के खिलाफ 16 के स्कोर का पीछा करते हुए यूसुफ पठान ने पहली चार गेंदों पर ही 18 रन जड़ दिए थे।
सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे कम 10 का स्कोर बचाया है।
पिछले सीजन आंद्रे रसेल के खिलाफ कगीसो रबाडा ने केवल सात रन खर्च किए थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
स्पिनर
सुपर ओवर में फ्लॉप रहे हैं स्पिनर्स
सुपर ओवर में चार स्पिनर्स ने गेंदबाजी की है और हर बार उनकी टीम को हार मिली है।
2009 में अजंता मेंडिस ने राजस्थान के खिलाफ चार गेंदों में ही 18 रन खर्च किए थे।
2010 में मुथैय्या मुरलीधरन ने KXIP के खिलाफ चार गेंदों में 10 रन दिए थे।
2014 में सुनील नरेन ने राजस्थान के खिलाफ छह गेंदों में 11 तो वहीं 2019 में राशिद खान ने MI के खिलाफ तीन गेंदों में नौ रन दिए थे।
अन्य रिकॉर्ड्स
सुपर ओवर से जुड़े अन्य रिकॉर्ड्स
क्रिस गेल ने सबसे अधिक तीन बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी की है। इसमें से दो बार RCB और एक बार KKR के लिए वह मैदान में उतरे हैं।
मनीष पाण्डेय. ब्रेंडन मैकुलम, किरोन पोलार्ड, स्टीव स्मिथ और शेन वाटसन 2-2 बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी कर चुके हैं।
सुपर ओवर में सबसे अधिक 20 रन SRH ने 2013 में RCB के खिलाफ बनाए थे। इसमें से 17 रन कैमरुन व्हाइट ने अकेले बनाए थे।