Page Loader
IPL 2020: CSK की टीम का पूरा विश्लेषण, जानें क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती

IPL 2020: CSK की टीम का पूरा विश्लेषण, जानें क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती

लेखन Neeraj Pandey
Sep 08, 2020
04:24 pm

क्या है खबर?

अबु धाबी में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच मैच के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरु होगा। पिछले सीजन की उपविजेता और 2018 में चैंपियन रहने वाली CSK के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। हालांकि, इस साल उन्हें कुछ दिग्गजों की कमी खल सकती है। आइए एक नजर डालते हैं CSK की पूरी टीम पर और जानते हैं क्या है उनकी मजबूती और कमजोरी।

टीम

2020 सीजन के लिए CSK की पूरी टीम

अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, जगदीशन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी न्गिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम कर्रन पीयूष चावला, जोश हेज़लवुड, आर साई किशोर।

बल्लेबाजी

रैना की खलेगी कमी, लेकिन बल्लेबाजी में हैं बहुत विकल्प

IPL में दूसरे और CSK के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले सुरेश रैना का नहीं होना CSK के लिए बड़ा झटका होगा। हालांकि, रैना के नहीं होने के बावजूद भी CSK की बल्लेबाजी में गहराई और अनुभव दोनों है। अंबाती रायडू, फाफ डू प्लेसी, शेन वाटसन, एमएस धोनी, केदार जाधव और मुरली विजय के पास काफी ज्यादा अनुभव है। खास तौर से स्पिन को मदद करने वाले माहौल में ये खिलाड़ी काफी असरदार होने वाले हैं।

ऑलराउंडर

टीम में हैं कई बेहतरीन ऑलराउंडर्स

टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले इकलौेते गेंदबाज ड्वेन ब्रावो टीम की जान होंगे। ब्रावो को धोनी ने ज्यादातर 14-20 ओवर्स के बीच गेंदबाजी कराई है और बल्लेबाजी में भी उन्होंने मुश्किल समय में अच्छी पारियां खेली हैं। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर भी दो बेहतरीन ऑलराउंडर होंगे। सैम कर्रन के रूप में इस साल टीम में एक और बेहतरीन ऑलराउंडर्स जुड़े हैं जिसका फायदा टीम लेना चाहेगी।

गेंदबाजी

स्पिन गेंदबाजी बेहतरीन, तेज गेंदबाजी में हो सकती है मुश्किल

इमरान ताहिर, सैंटनर, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, और आर साई किशोर के रूप में टीम में पांच विशेषज्ञ स्पिनर्स मौजूद हैं। स्पिन गेंदबाजी में यह गहराई CSK के लिए मजबूती साबित होगी। हालांकि, तेज गेंदबाजी में बड़े नामों का नहीं होना उनकी कमजोरी बन सकती है क्योंकि टीम में युवा तेज गेंदबाजों की मौजूदगी अधिक है। शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर के पास कुछ अनुभव है, लेकिन केएम आसिफ, मोनू कुमार और जोश हेजलवुड के लिए नया अनुभव होगा।