उम्मीद से पहले वापसी कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह, गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने किया खुलासा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा था क्योंकि उनके नंबर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए थे। चोट के कारण ही बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए भी नहीं चुना गया। भले ही बुमराह के लंबे समय तक मैदान से दूर रहने की खबरें हैं, लेकिन गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने एक खुशखबरी सुनाई है।
बुमराह को नहीं है सर्जरी की जरूरत
अरुण के मुताबिक बुमराह को सर्जरी की जरूरत नहीं है और यदि ऐसा होता है तो वह काफी जल्दी वापसी कर सकते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाजी काफी थकाने वाली चीज है तो वह किसी भी चीज की गारंटी नहीं लेना चाहते हैं। अरुण ने द हिंदू से कहा, "हम बुमराह के काफी जल्द वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले वापसी कर सकेंगे।"
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में बुमराह ने तोड़े थे कई रिकॉर्ड्स
बुमराह ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए सितंबर 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज़ खेला था जहां उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे। जर्मेन लॉसन और मैथ्यू होगार्ड के बाद वेस्टइंडीज में हैट्रिक लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं। नुवान जोयसा के बाद एशिया के बाहर हैट्रिक लेने वाले वह दूसरे एशियन गेंदबाज हैं। 5.5 ओवर में पांच विकेट लेकर वह सबसे तेज पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
उमेश की शानदार गेंदबाजी से प्रभावित हैं अरुण
बुमराह के अलावा अरुण ने उमेश यादव की भी खूब तारीफ की जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उमेश को तेज गेंदबाजी करने और सही दिशा में गेंद डालकर बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर करने के लिए भी क्रेडिट दिया। अरुण ने कहा, "उन्हें रिवर्स स्विंग मिली और उन्होंने खतरनाक शार्ट गेंदों का इस्तेमाल किया। वह और शमी जो तेज, सटीक और खतरनाक हैं की जोड़ी शानदार है।"
अरुण ने की भारतीय स्पिनर्स की सराहना
अरुण ने भारतीय टीम के पास मौजूद स्पिन गेंदबाजी के विकल्पों के बारे में भी बात की और फिलहाल मौजूद विकल्पों से वह अभिभूत हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की अरुण ने खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, "अश्विन दुनिया के बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं। जडेजा ने अपने मौके को दोनों हाथों से भुनाया और हमें गेंद के साथ कंट्रोल देने के अलावा बल्ले से भी मजबूती दी।"