रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को बताया स्पेशल, जसप्रीत बुमराह को कहा वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़
भारतीय क्रिकेट में इस वक्त ऋषभ पंत की खराब फॉर्म और शॉट सेलेक्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। जहां एक तरफ कई क्रिकेट एक्सपर्ट पंत को रिप्लेस करने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरे तरफ कुछ दिग्गजों का मानना है कि उन्हें और मौके देने चाहिए। इस बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने कहा कि पंत स्पेश खिलाड़ी हैं और उन्हें अभी बैक किया जाएगा।
बेहद खास खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत- रवि शास्त्री
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के आगाज़ से पहले हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए साक्षात्कार में रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और तेज़ गेंदबाज़ों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बातचीत की। पंत को लेकर शास्त्री ने कहा कि वह स्पेशल खिलाड़ी हैं, उन्हें तब तक बैक किया जाएगा जब तक उन्हें अपने पोटेंशियल का अंदाजा नहीं हो जाता है। बता दें कि पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
पिछले साल भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया- शास्त्री
अपने पिछले कार्यकाल में टीम के प्रदर्शन के बारे में शास्त्री ने कहा, "आप पता लगाइये कि भारतीय टीम की तरह किस टीम ने कंसिस्टेंट प्रदर्शन किया। हां, आपने कुछ अहम मैच गंवाए, लेकिन जिस तरह हमने ज्यादातर मैच ओवरसीज में खेले और फिर भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम की हर जगह तारीफ हुई।" उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड में हम भले ही टेस्ट सीरीज 4-1 से हारे, लेकिन फिर भी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था।"
भारतीय टीम प्रतिस्पर्धा और आक्रामकता के मामले में बेहतर हुई है- शास्त्री
आपके कार्यकाल में टीम किस क्षेत्र में बेहतर हुई है? इसके जवाब में शास्त्री ने कहा, "हम प्रतिस्पर्धा और आक्रामकता के मामले में बेहतर हुए हैं। कंसिस्टेंसी की बात करें तो हम अब सिर्फ घरेलू मैदानों पर कंसिस्टेंट नहीं हैं, बल्कि हर जगह हैं।" उन्होंने आगे कहा, "सबसे अहम है कि हम बेहतर फील्डिंग टीम बन चुके हैं। गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग इंप्रूवमेंट भी बहुत अहम रहा है। कुछ उतार-चढ़ाव रहे हैं, लेकिन यह भारत की बेस्ट फील्डिंग टीम है।"
कोई टीम 8-10 साल कंसिस्टेंसी नहीं बनाए रख सकती- शास्त्री
आप किन क्षेत्रों में टीम को और बेहतर करना चाहेंगे? इसके जवाब में शास्त्री ने कहा, "कंसिस्टेंसी बनी रहे, युवाओं को हम समय देना चाहेंगे। आप तीन साल से नंबर-1 टीम बने हुए हैं, एक समय आएगा जब टीम नीचे भी जाएगी।" उन्होंने आगे कहा, "कोई टीम 8-10 साल कंसिस्टेंसी नहीं बनाए रख सकती, इसलिए अगर आप स्मार्ट हैं, तो तीन-चार साल बाद हार से घबराएंगे नहीं। आपको बता होना चाहिए कि आप इस दौर से बाहर निकल सकते हैं।"
हमें हार से कोई डर नहीं है, हम इंटेंट के साथ खेलते हैं- शास्त्री
क्या टी-20 टीम की रणनीति फिर से बनाने की ज़रूरत है? इसके जवाब में शास्त्री ने कहा, "कोई दोबारा सोचने की जरूरत नहीं है। हमें हार से कोई डर नहीं है, हम इंटेंट के साथ खेलते हैं। हम जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को अलग-अलग पोज़ीशन पर इस्तेमाल करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "जब हम न्यूजीलैंड (फरवरी-मार्च) पहुंचेंगे तब तक हमें समझ में आ चुका होगा कि कौन टीम के लिए उपलब्ध है, कौन नहीं है, कौन चोटिल है, कौन नहीं है।"
सभी जानते हैं कि बुमराह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है- शास्त्री
क्या बुमराह की चोट बड़ा झटका है? इसके जवाब में शास्त्री ने कहा, "हां, सभी जानते हैं कि बुमराह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो तीनों फॉर्मेट खेलता है, आपको देखना होता है कि कौन सी सीरीज़ में उसका खेलना कितना ज़रूरी है, इस तरह से आप खिलाड़ी को प्रोटेक्ट करते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "चोटिल होना खेल का एक हिस्सा है। ये जरूरी नहीं कि भारतीय टीम हमेशा अपनी बेस्ट टीम के साथ ही खेले।"
हम ओपनिंग में रोहित को समय देंगे- शास्त्री
रोहित से टेस्ट में ओपनिंग कराने का आइडिया कैसे आया? क्या विराट ने इस पर फैसला लिया? इसके जवाब में शास्त्री ने कहा, "ये सब मिलाजुला फैसला है, लेकिन यह नंबर-5 या नंबर-6 के बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। ये सबकुछ दिमाग से जुड़ा हुआ है, अगर वह इससे उबर जाते हैं तो वह हमारे लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हम उन्हें ओपनिग के लिए समय देंगे, हम उन्हें पुश नहीं करेंगे।"