क्या है करियर को खत्म कर देने वाला स्ट्रेस फ्रैक्चर, जिससे जूझ रहे हैं जसप्रीत बुमराह?
अगले महीने से भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और उससे पहले भारत को बड़ा झटका लगा। सीरीज की शुरुआत से पहले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर (पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर) के कारण सीरीज से बाहर हो गए। अभी बुमराह नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी चोट से उबर रहे हैं। यह चोट काफी आम है, लेकिन करियर को खत्म कर सकती है। आइए जानते हैं इस चोट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात।
क्या है स्ट्रेस फ्रैक्चर?
स्ट्रैस फ्रैक्चर हड्डियों में आने वाली एक छोटी दरार होती है। कई मामलों में इसका मतलब हड्डी के अंदर गंभीर चोट से भी होता है। उत्तेजक कोशिकाओं के बनने या फिर हड्डी में सूजन को स्ट्रेस इंजरी कहा जाता है जिसे MRI स्कैन के द्वारा देखा जा सकता है। हालांकि, हड्डी के बाहरी कवच कॉर्टेक्स के टूटने पर यह फ्रैक्चर का रूप ले लेता है। अधिकतर तेज गेंदबाजों के पीठ के निचले हिस्से में यह परेशानी आती है।
कैसे लग सकती है यह चोट?
हड्डी में होने वाली स्ट्रेस इंजरी के पीछे के मुख्य कारणों में से एक ज़्यादा वर्कलोड भी है। जब हड्डी के किसी कमजोर हिस्से पर अचानक से ओवरलोड पड़ जाता है और हड्डी इतनी फोर्स को सहने में असक्षम होती है तो इसमें फ्रैक्चर आ जाता है। कोई गेंदबाज जितना ज़्यादा फिट होगा उसका शरीर उतना ज़्यादा स्ट्रेस सहन कर सकेगा। इसमें फील्ड और फील्ड के बाहर दोनों जगहों की चीजों का असर पड़ता है।
क्या गेंदबाजी एक्शन की वजह से लगी बुमराह को चोट?
बुमराह का एक्शन वाकई में यूनीक है। जैसा कि हमें ज्ञात है बुमराह पहली बार इस तरह की चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने कई सालों तक स्ट्रेस इंजरी झेले बिना गेंदबाजी की है तो इसमें उनके एक्शन का कोई रोल नहीं लगता है।
इस चोट से उबरने में आमतौर पर कितना समय लगता है?
यदि यह केवल स्ट्रेस रिएक्शन होगा तो वह रिहैब प्रोग्राम की मदद से 4-6 हफ्तों के भीतर एकदम फिट हो जाएंगे। हालांकि, यदि यह हड्डी के स्ट्रेस इंजरी से अलग चीज होगी तो उन्हें 3-6 महीनों का समय पूरी तरह से फिट होने में लग जाएगा। यदि यह चोट हड्डी के दोनों तरफ लगी होगी तो उन्हें फिट होने में एक साल या उससे ज़्यादा का समय लग सकता है।
कई बड़े खिलाड़ी कर चुके हैं इस चोट का सामना
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ब्रेट ली और मलिंगा समेत कई बड़े खिलाड़ियों को अपने करियर में इस चोट का सामना करना पड़ा था। आशा करते हैं कि बुमराह जल्द ही भारत के लिए खेलते नजर आएंगे।