IPL 2020: इस सीजन ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं अमित मिश्रा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां संस्करण 19 सितंबर से UAE में शुरु होगा। UAE की पिच स्लो रहने वाली है और वहां की परिस्थितियां भारत जैसी ही हैं तो स्पिनर्स को काफी मदद मिलने की उम्मीद है। दिल्ली कैपिटल्स की स्पिन गेंदबाजी के अगुआ अमित मिश्रा इस सीजन अपनी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें मिश्रा इस सीजन बना सकते हैं।
IPL में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं मिश्रा
मिश्रा फिलहाल IPL में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और स्पिनर्स की लिस्ट में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एक दशक से लंबे करियर में मिश्रा ने 24.19 की औसत के साथ 157 विकेट लिए हैं। टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट ले चुके लसिथ मलिंगा (170) इस सीजन नहीं खेलेंगे और ऐसे में मिश्रा के पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा।
150 मैच पूरे कर सकते हैं मिश्रा
मिश्रा ने अब तक IPL में 147 मैच खेले हैं और वह IPL में 150 मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बन सकते हैं। वह 150 मैच खेलने वाले केवल चौथे स्पिनर हो सकते हैं। फिलहाल मैच खेलने के मामले में वह रविंद्र जडेजा (170), हरभजन सिंह (160) और पीयूष चावला (157) जैसे स्पिनर्स से ही पीछे हैं। हरभजन भी इस सीजन नहीं खेलेंगे तो मिश्रा उनसे भी आगे निकल सकते हैं।
सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट
मिश्रा उन 20 गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने IPL में कम से कम एक बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। यदि इस सीजन मिश्रा एक बार पारी में पांच विकेट लेते हैं तो वह सबसे आगे निकल जाएंगे। मिश्रा ने लक्ष्मीपति बालाजी और जडेजा के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक तीन बार पारी में चार विकेट लिए हैं। उनसे आगे लसिथ मलिंगा और सुनील नरेन (छह-छह) हैं।
मजबूत है इस बार दिल्ली की स्पिन गेंदबाजी
दिल्ली के पास मिश्रा के अलावा रविचंद्रन अश्विन और संदीप लमिछाने जैसे स्पिनर्स भी हैं। अश्विन ने 125 IPL विकेट लिए हैं और दिल्ली के पास इस सीजन मजबूत स्पिन गेंदबाजी है।