
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: आखिरी मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज, जाने मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
सीरीज के निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने जॉनी बेयरेस्टो (112), सैम बिलिंग्स (57) और क्रिस वोक्स (53*) की बदौलत 302/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में एलेक्स केरी (106) और ग्लेन मैक्सवेल (108) ने शानदार शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
जाने मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स।
जॉनी बेयरेस्टो
बेयरेस्टो ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
112 रनों की पारी खेलने वाले बेयरेस्टो के वनडे में 3,207 रन हो गए हैं और उन्होंने एलिस्टर कुक (3,204) और डेविड गॉवर (3,170) को पीछे छोड़ दिया है।
12 चौके और दो छक्कों से सजी पारी बेयरेस्टो की वनडे में 10वीं और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी शतकीय पारी है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 772 रन बना लिए हैं और केविन पीटरसन (743) से आगे निकल गए हैं।
जानकारी
स्टार्क और जैंपा ने हासिल की ये उपलब्धि
तीन विकेट लेने वाले एडम जैंपा ने वनडे विकेटों के मामले में स्टीव वॉ (85) की बराबरी कर ली है। उन्होंने सीरीज में कुल 10 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क (183) ने पाकिस्तान के इमरान खान और आकिब जावेद (182) को पीछे छोड़ दिया है।
रिकॉर्ड्स
तीसरे वनडे में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
मोर्गन (23) इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में 1,950 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
आरोन फिंच (12) इंग्लैंड के खिलाफ 1,350 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से अधिक छक्के लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने वनडे में अपना दूसरा शतक लगाया है और 3,000 रन पूरे किए हैं।
केरी और मैक्सवेल
केरी और मैक्सवेल ने बनाया साझेदारी का रिकॉर्ड
केरी (106) ने वनडे में अपना पहला शतक लगाया है और उन्होंने वनडे में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
उन्होंने शेन वॉर्न (1,016) को पीछे छोड़ दिया है।
मैक्सवेल और केरी ने छठे विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की जो अब इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
किन्हीं दो देशों के बीच यह वनडे में छठे विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
लेखा-जोखा
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की जीत
मैच की पहली दो गेंदों पर ही दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड ने जॉनी बेयरेस्टो (112), सैम बिलिंग्स (57) और क्रिस वोक्स (53*) की बदौलत 302/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 73 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे।
ग्लेन मैक्सवेल ने 90 गेंदों में 108 और एलेक्स केरी ने 114 गेंदों में 106 रन बनाए।
मिचेक स्टार्क ने आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।