ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: ICC ने गाबा की पिच को दी 'औसत से नीचे' रेटिंग
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ब्रिसबेन के गाबा की पिच को 'औसत से नीचे' की रेटिंग दी है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच इसी मैदान पर खेला गया था। पिच पर असमान उछाल और अत्यधिक नमी के चलते इसकी काफी आलोचना भी हुई थी। आलम ये था कि पांच दिवसीय मैच दो दिनों में ही खत्म हो गया था। आइये जानते हैं ICC गाबा की पिच को लेकर क्या कहा।
बल्ले और गेंद के बीच एक समान प्रतिस्पर्धा नहीं थी- ICC
ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पिच को लेकर कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा, "कुल मिलाकर, इस टेस्ट मैच के लिए गाबा की पिच गेंदबाजों के पक्ष में थी। पिच पर अतिरिक्त उछाल और कभी-कभार अत्यधिक सीम मूवमेंट था, जिससे बल्लेबाजों के लिए साझेदारी बनाना बहुत मुश्किल हो गया। ICC के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह 'औसत से नीचे' था, क्योंकि यह बल्ले और गेंद के बीच एक समान प्रतिस्पर्धा नहीं थी।"
दो दिन में ही गिर गए थे 34 विकेट
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम गाबा पर बल्लेबाजी के दौरान हक्की-बक्की नजर आई। पहले दिन 15 और दूसरे दिन 19 विकेट गिरे। टॉस हारकर खेलते हुए प्रोटियाज ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 218 रन बनाए थे। दूसरी पारी तो प्रोटियाज 99 रनों पर ही ढेर हो गए। ऑस्ट्रेलिया को 34 रनों का लक्ष्य मिला था जो उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गाबा को मिला एक डिमेरिट अंक
गाबा को 'औसत से नीचे' रेटिंग के कारण ICC पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत एक डिमेरिट अंक प्राप्त हुआ है। ICC नियमों के अनुसार, डिमेरिट अंक पांच साल की अवधि के लिए सक्रिय रहता है। जब किसी पिच को पांच डिमेरिट अंक मिल जाते हैं तो उसे 12 महीने की अवधि के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैच के आयोजन से निलंबित कर दिया जाता है।
गाबा पिच को लेकर मचा हुआ है घमासान
गाबा पिच को लेकर अब तक कई दिग्गजों के बयान आ चुके हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "अगर यह भारत में हुआ होता, तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत करार दिया जाता, टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर दिया और ना जाने क्या-क्या कहा जाता। यह पाखंड है।" दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एल्गर ने अपनी भड़ास निकलते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह बहुत अच्छा टेस्ट विकेट था। अंपायरों ने इस मुद्दे पर मुझे कोई जवाब नहीं दिया।"
दो सप्ताह पहले रावलपिंडी की पिच को भी मिला था डिमेरिट अंक
दो सप्ताह पूर्व रावलपिंडी की पिच को ICC द्वारा 'औसत से नीचे' का दर्जा देते हुए एक डिमेरिट अंक दिया गया था। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रनों का अंबार खड़ा हो गया था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 और दूसरी पारी में 264/7 बनाए थे। इसी तरह पाकिस्तान ने पहली पारी में 579 और दूसरी पारी में 268 रन बनाए थे। इस टेस्ट में कुल 1,768 रन बने थे।
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
इससे पहले किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 2004 में सिडनी टेस्ट में बना था। उस टेस्ट में दोनों टीमों कुल 1,747 रन बनाए थे।