ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: मार्नस लाबुशेन ने दूसरी पारी में भी जड़ा शतक
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने एक और शतक जड़ दिया है।
पहली पारी में दोहरा शतक (204) लगाने वाले लाबुशेन ने दूसरी पारी में मैच के चौथे दिन अपना शतक पूरा कर लिया है।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक 109 गेंदों में पूरा किया है।
उन्होंने 110 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 182/2 के स्कोर पर घोषित की है।
शतक
लाबुशेन ने पहली बार दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया
टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा लाबुशेन ने पहली बार किया है।
सक्रिय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर (तीन बार) इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अन्य बल्लेबाज हैं।
इस बीच लाबुशेन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान घर में खेलते हुए 2,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं।
घर पर खेलते हुए उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है।
अहम रिकॉर्ड्स
लाबुशेन ने बनाए ये अहम रिकॉर्ड्स
डग वाल्टर्स और ग्रेग चैपल के बाद लाबुशेन एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए थें।
विशेष रूप से वाल्टर्स ने 1969 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उपलब्धि हासिल की थी।
लाबुशेन एक टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम के खिलाफ 300 या उससे अधिक रन बनाने वाले कुल सातवें बल्लेबाज भी बने।
28 वर्षीय ने 2022 में 700 टेस्ट रन भी पूरे किए।
टेस्ट करियर
शानदार चल रहा है लाबुशेन का टेस्ट करियर
2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लाबुशेन के नाम अब तक 29 टेस्ट में 59.31 की औसत से 2,847 रन हैं।
इस बीच वह 215 के सर्वोच्च स्कोर के साथ नौ शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं।
28 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने घर में 18 टेस्ट में 72.20 की औसत के साथ 2,094 रन बनाए हैं।
घर से दूर विदेशों में उन्होंने 672 रन बना लिए हैं।
लेखा-जोखा
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 598/4 के स्कोर पर घोषित की थी, जिसमें लाबुशेन (204) और स्मिथ (200*) ने दोहरे शतक लगाए थे।
वहीं वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन के शतक (104*) की मदद से दूसरी पारी 182/2 के स्कोर पर घोषित की।
वेस्टइंडीज ने चौथे दिन के दूसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी में 18 ओवरों के बाद बिना विकेट गंवाए 43 रन बना लिए हैं।