
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा वनडे: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को आमने-सामने हैं।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैदान गीला होने के कारण टॉस देर से हुआ।
प्रोटियाज ने पहला मैच नौ रन से और भारत ने दूसरा वनडे सात विकेट से जीता था।
आइये एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों पर।
भारतीय टीम
श्रेयस-ईशान से टीम को फिर उम्मीदें
श्रेयस अय्यर (113*) और ईशान किशन (93) ने दूसरे मैच में शानदार पारियां खेली थीं। अब इन दोनों से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
शिखर धवन शुरुआती दो मैचों (चार और 13) में कमाल नहीं दिखा सके हैं, उनसे भी टीम को आस होगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका
पूरा जोर लगाना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पिछले छह वनडे मैचों में से चार मैचों में भारत को हराया है, टीम एक मैच हारी है और एक मैच बेनतीजा रहा।
क्विंटन डिकॉक से टीम को काफी उम्मीद होगी, दूसरे मैच में वे केवल चार रन बना पाए थे।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को येन्सन, एंडिले फेहलुकवाओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे।
आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 26 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच (महिला क्रिकेट समेत) खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों में 12 में जीत दर्ज की है जबकि दूसरी पारी में खेलने वाली टीमों ने 13 में जीत दर्ज की है।
इस मैदान में सर्वोच्च स्कोर (330/8) का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है, जो उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 2011 में बनाया था।
यहां पहली पारी में औसत स्कोर 230, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 208 है।
हेड-टू-हेड
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों के आंकड़े (वनडे)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 89 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 50 में जीत दर्ज की है और भारत ने 36 मैच जीते हैं। तीन मैचों के परिणाम नहीं निकल सका।
भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों की भिड़ंत 30 बार हुई है, जिसमें से 16 में मेजबान टीम जीती है जबकि 14 में प्रोटियाज टीम को जीत मिली है।
इस साल प्रोटियाज ने घरेलू वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था।