लांस मॉरिस और माइकल नेसर दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दूसरे और डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज लांस मॉरिस और माइकल नेसर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने पर्थ टेस्ट मैच में दौरान तेज गेंदबाज पेट कमिंस को लगी चोट और इस महीने के आखिर में लगातार होने वाले टेस्ट मैचों को देखते हुए यह फैसला किया है।
इन दोनों गेंदबाजों के आने से टीम में तेज गेंदबाजी की धार और तेज हो जाएगी।
इनाम
मॉरिस को मिला घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम
मॉरिस ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज हैं और उनके पास 150kmph से गेंदबाजी करने की क्षमता है। उन्हें घरेलू क्रिकेट में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है।
24 वर्षीय मॉरिस ने 2019-20 की बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद 2021-22 में उन्होंने शेफील्ड शील्ड में डेब्यू किया और 20 विकेट चटकाए।
इस सीजन में उन्होंने 18.40 की बेहतरीन औसत से पांच मैचों में 27 विकेट चटकाए थे।
जानकारी
नेसर ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू
माइकल नेसर ने पिछले साल एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्हें कप्तान कमिंस के कोरोना के कारण टीम से बाहर होने के कारण डेब्यू का मौका मिला था। हालांकि, उसके बाद से वह टीम से बाहर ही चल रहे थे।
बयान
ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष ने क्या दिया बयान?
मॉरिस और नेसर के चयन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, "माइकल नेसर पिछले सीजन में टीम के साथ रहे और एडिलेड में शानदार प्रदर्शन किया था। उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। वहीं, लांस उत्कृष्ट युवा तेज गेंदबाजों में से एक है। उनके पास काफी गति है और वह विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं। उनका राष्ट्रीय टीम में आना एक शानदार अनुभव होगा।"
पृष्ठभूमि
दूसरी पारी में चोट के कारण मैदान पर नहीं उतरे थे कमिंस
पर्थ में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान पैट कमिंस चोटिल हो गए थे।
इसके चलते वह वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर नहीं उतरे थे। ऐसे में भीषण गर्मी में मिचेल स्टार्क को 45 और जोश हेजलवुड को 43 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी थी।
इसके बाद चयनकर्ताओं ने कमिंस के दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने की स्थिति भांपते हुए मॉरिस और नेसर को एडिलेड टेस्ट के लिए टीम में चुना है।
जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में दर्ज की जीत
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 164 रनों से जीत दर्ज की है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी स्टीव स्मिथ (200*) और मार्नस लाबुशेन (204) के दोहरे शतकों की मदद से 598/4 पर घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 283 पर सिमट गई थी।
उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी लाबुशेन के शतक (104) की बदौलत 182/2 पर घोषित कर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 498 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन वह 333 पर ऑलआउट हो गई।
टीम
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में खेले जाने वाले वाले दूसरे और डे-नाईट टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, माइकल नेसर और लांस मॉरिस।