टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचे किंग कोहली, राहुल को भी हुआ फायदा
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए तीसरे टी-20 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी-20 इंटरनेशनल की ताज़ा रैंकिंग जारी की है। टी-20 में ICC की जारी बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में विराट कोहली 685 अंको साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस तरह विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गए। ताजा रैंकिंग में भारत के केएल राहुल को भी भारी फायदा हुआ है।
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का किंग कोहली को मिला ईनाम
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में कोहली ने अद्भुत प्रदर्शन किया था। इस सीरीज़ में कोहली ने 183.00 की औसत और 190.62 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए। तीन मैचों की सीरीज़ में कोहली ने क्रमश: 94*, 19 और 70* रनों की पारियां खेली। कोहली अपने इस प्रदर्शन के कारण ही ICC की बल्लेबाज़ों की टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 10वें पायदान पर आ गए हैं। ICC की बल्लेबाज़ों की वनडे और टेस्ट रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर हैं।
केएल राहुल को भी हुआ फायदा, रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंचे
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में राहुल ने 54.67 की औसत और 153.27 के स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए। इस सीरीज़ में राहुल ने क्रमश: 62, 11 और 91 रनों की पारियां खेली। राहुल को इस प्रदर्शन का ईनाम बखूबी मिला। टी-20 में ICC की जारी बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में राहुल अब 734 अंको के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप-10 में तीन भारतीय हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा 686 अंको के साथ 9वें पायदान पर हैं।
ICC टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज़
ICC टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज़- बाबर आज़म (879), आरोन फिंच (810), डेविड मलान (782), कॉलिन मुनरो (780), ग्लेन मैक्सवेल (766), केएल राहुल (734), एविन लुईस (699), हजरतुल्लाह जज़ई (692), रोहित शर्मा (686) और विराट कोहली (685)।
ICC टी-20 टॉप-10 बॉलर की रैंकिंग में नहीं है कोई भारतीय गेंदबाज़
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ICC टी-20 इंटरनेशनल गेंदबाज़ी रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाज़ में कोई भी भारतीय गेंदबाज़ शामिल नहीं है। भारत के वाशिंग्टन सुंदर 599 अंको के साथ 14वें और दीपक चहर 581 अंको के साथ 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं कुलदीप यादव 27वें और भुवनेश्वर कुमार 30वें नंबर पर लुढ़क गए हैं। टी-20 इंटरनेशनल गेंदबाज़ी रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले और मुजीब उर रहमान दूसरे स्थान पर हैं।
ICC टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाज़
ICC टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाज़- राशिद खान (749), मुजीब उर रहमान (742), मिचेल सैंटनर (698), इमाद वसीम (681), एडम ज़ेम्पा (674), एंडीले फेहलुकवायो (665), आदिल रशीद (660), शादाब खान (657), एशटन एगर (649) और क्रिस जॉर्डन (640)।