तीसरे वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2-1 से सीरीज जीती, बने ये रिकॉर्ड्स
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी (4/18) के सामने प्रोटियाज बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 99 के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में छोटे से लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल कर लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
आसानी से जीता भारत
पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवरों के बाद 26 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए। इसके बाद भारतीय स्पिनरों की फिरकी के सामने पूरी प्रोटियाज टीम महज 27.1 ओवर में ही ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। जवाब में भारत ने शुभमन गिल (49) और श्रेयस अय्यर (28*) की पारियों की मदद से 20वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
अपने चौथे अर्धशतक से चूके गिल
गिल अपने वनडे करियर के चौथे अर्धशतक से चूक गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 57 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल रहे। वह लुंगी एनगिडी की गेंद पर 97 के टीम स्कोर पर आउट हो गए।
चहल और वॉर्न के क्लब में शामिल हुए कुलदीप
कुलदीप ने अपने 4.1 ओवरों में 18 रन देकर चार विकेट लिए। यह तीसरा ऐसा मौका है जब कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में कम से कम चार विकेट लिए हों। वह शेन वॉर्न और युजवेंद्र चहल के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार प्रोटियाज टीम के खिलाफ चार या अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 वनडे में 24 विकेट ले लिए हैं।
कुलदीप ने घर पर किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
कुलदीप का यह घर पर खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। यह छठी बार है जब कुलदीप ने वनडे में चार या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से पांच उन्होंने विदेशों में लिए हैं। कुलदीप द्वारा घरेलू परिस्थितियों में वनडे मैच में तीन से अधिक विकेट लेने का यह पहला मौका है। कुलदीप के अब घर में 28 वनडे में 33.00 की औसत से 44 विकेट हो गए हैं।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सातवीं वनडे सीरीज जीती
यह भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 में से सातवीं वनडे सीरीज जीती है। वहीं अपने घर पर भारत ने नौ में से छठी बार दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में हराया है। आखिरी बार प्रोटियाज टीम ने 2015 में भारत को उनके घर पर 3-2 से हराया था। यह इकलौती सीरीज थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत में खेलते हुए कोई वनडे सीरीज जीती थी।
दक्षिण अफ्रीका ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
यह पहला मौका है जब भारत ने किसी वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 100 के भीतर समेट दिया हो। यह दक्षिण अफ्रीका का वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में चौथा सबसे कम टीम स्कोर बन गया है। बता दें प्रोटियाज टीम का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (69/10) के खिलाफ है, जो 1993 में आया था। यह भारत के खिलाफ वनडे में दक्षिण अफ्रीका का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम के खिलाफ सबसे कम स्कोर 117 था।
न्यूजबाइट्स प्लस
आज डेविड मिलर ने कप्तानी की जबकि दूसरे वनडे में केशव महाराज ने कमान संभाली थी। वहीं पहले वनडे में तेम्बा बावुमा ने टीम का नेतृत्व किया था। दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन अलग-अलग कप्तानों वाली पहली टीम बन गई है।