ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: गाबा पिच को लेकर घमासान जारी, खिलाड़ियों ने कही ये बातें
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच गाबा में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मैच विवादों में घिरता जा रहा है। पांच दिवसीय टेस्ट मैच का नतीजा दो दिन में ही आ गया था। दो दिन के खेल में ही 34 विकेट गिरे थे। 'गाबा पिच' को लेकर कई क्रिकेट दिग्गजों के बयान आ चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग से लेकर डीन एल्गर, पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन ने अपनी-अपनी राय रखी है। जानते हैं क्या है पूरा मामला।
मैच का लेखा-जोखा
इस मुकाबले में गेंदबाजों का ही बोलबाला देखने को मिला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 152 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 218 रनों तक चली। पहली पारी के आधार पर कंगारूओं को 66 रनों की बढ़त प्राप्त हुई। दूसरी पारी प्रोटियाज 99 रनों पर ही ढेर हो गए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 34 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह भारत में हुआ होता तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत कहा जाता- सहवाग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने गाबा की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया की जमकर खिंचाई की है। उन्होंने कहा, "142 ओवर और 2 दिन भी नहीं चले मैच में स्पष्टीकरण देने का साहस है या नहीं, किस तरह की पिचों की जरूरत है। अगर यह भारत में हुआ होता, तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत करार दिया जाता, टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर दिया और ना जाने क्या-क्या कहा जाता। यह पाखंड है।"
मुझे नहीं लगता कि यह बहुत अच्छा टेस्ट विकेट था- एल्गर
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान डीन एल्गर ने गाबा पिच की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा, "आपको खुद से पूछना चाहिए। क्या यह पिच इस फॉर्मेट के लिए अच्छी है? दो दिन में 34 विकेट, मैं कहूंगा कि यह एकतरफा मामला रहा। हम खेल को चार या पांच दिनों तक चलते देखना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह बहुत अच्छा टेस्ट विकेट था। अंपायरों ने इस मुद्दे पर मुझे कोई जवाब नहीं दिया।"
यह वह पिच नहीं थी जो हम चाहते थे- लाबुशेन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने स्वीकार किया है कि गाबा की पिच टेस्ट क्रिकेट के मानकों के अनुरूप नहीं थी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हर कोई समझता है कि यह वह पिच नहीं है जो हम चाहते थे, यह आदर्श बात नहीं है। हमें विकेट की गति और उछाल पसंद हैं। लेकिन अगर टेस्ट मैच दो दिनों में खत्म हो जाता है, तो यह अच्छी बात नहीं है।"
आलोचनाओं के बीच कमिंस ने किया पिच का बचाव
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गाबा पिच का बचाव किया है। कमिंस ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से, मुझे कोई आपत्ति नहीं है, जब ग्राउंड्समैन कभी-कभार हरी पिच बना देते हैं। मैंने बहुत सारे टेस्ट मैच खेले हैं, जब उन्होंने गलती की है, इसलिए मुझे लगता है कि यह दोनों टीमों के लिए समान था। कुछ साइडवे मूवमेंट थी, थोड़ा ऊपर और नीचे गेंद उछाल ले रही थी, लेकिन यह ठीक था। कोई भी खतरनाक नहीं था।"
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में गेंदबाजों को बिलकुल भी मदद नहीं मिली थी। इस टेस्ट में कुल 1,768 रन बने थे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस पिच को 'औसत से खराब' रेटिंग दी थी।