भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा वनडे: अरुण जेटली स्टेडियम से जुड़े आंकड़े और रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
रविवार को ही भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की थी।
भारत के लिए संतोषजनक बात ये है उसने पिछले छह वनडे मैचों में से पांच जीते हैं।
आइये आपको बताते हैं इस मैदान पर भारत के प्रदर्शन और खास आंकड़ों के बारे में।
इतिहास
भारत का दूसरा सबसे पुराना स्टेडियम
इस स्टेडियम का निर्माण 1893 में हुआ था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स के बाद यह भारत का दूसरा सबसे पुराना स्टेडियम है।
पूर्व में यह 'फिरोज शाह कोटला स्टेडियम' के नाम से जाना जाता था। 2019 में दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने इसका नाम भारत के पूर्व वित्त मंत्री और क्रिकेट प्रशासक अरुण जेटली के नाम पर परिवर्तित करके 'अरुण जेटली स्टेडियम' कर दिया था।
इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 48,000 की है।
मैच
इस मैदान पर 74 साल पहले खेला गया था पहला मैच
इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 10-14 नवंबर, 1948 में खेला गया था।
यहां पहला वनडे मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 15 सितंबर, 1982 को खेला गया था।
इस मैदान पर पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच 22 मार्च, 2016 को खेला गया था।
टीम रिकॉर्ड
अरुण जेटली स्टेडियम में कैसा है भारत का प्रदर्शन?
अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने 21 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 12 जीते हैं और सात में हार का सामना करना पड़ा। दो मैचों का नतीजा नहीं निकला।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने यहां अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।
आखिरी दो वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम को यहां न्यूजीलैंड (छह रन) और ऑस्ट्रेलिया (35 रन) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पूर्व भारतीय क्रिकेट सुनील गावस्कर ने इस स्टेडियम पर सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी की थी। पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।
आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 26 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच (महिला क्रिकेट समेत) खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों में 12 में जीत दर्ज की है जबकि दूसरी पारी में खेलने वाली टीमों ने 13 में जीत दर्ज की है।
इस मैदान में सर्वोच्च स्कोर (330/8) का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है, जो उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 2011 में बनाया था।
यहां पहली पारी में औसत स्कोर 230, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 208 है।
बल्लेबाजी आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में बल्लेबाजी के आंकड़े (वनडे)
इस स्टेडियम में सर्वाधिक रन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (300) ने बनाए हैं।
यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (144) के नाम दर्ज है। भारतीय खिलाड़ियों में सचिन (137) सबसे आगे हैं।
इस मैदान पर सबसे बड़ी साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ और पोंटिंग (219) के नाम दर्ज है। भारतीयों में विराट कोहली और गौतम गंभीर (209) की जोड़ी आगे हैं।
गेंदबाजी आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम पर गेंदबाजी आंकड़े (वनडे)
इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट (नौ) भारत के रविंद्र जडेजा ने लिए हैं। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/44 रहा।
यहां सबसे अच्छा गेंदबाजी विश्लेषण वेस्टइंडीज के केमार रोच का रहा है, उन्होंने 2011 में नीदरलैंड के खिलाफ 6/27 विकेट लिए थे।
भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने की है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2006 में 31 रन देकर पांच विकेट लिए थे।