
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: चौथे दिन ब्रैथवेट ने शतक लगाकर टीम का संघर्ष जारी रखा
क्या है खबर?
क्रेग ब्रैथवेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट में अपना 11वां शतक लगाकर वेस्टइंडीज की टीम का संघर्ष जारी रखा है।
ऑस्ट्रेलिया ने 29/1 के स्कोर के साथ चौथे दिन की शुरुआत की और मार्नस लाबुशेन के शतक की मदद से अपनी दूसरी पारी 182/2 पर घोषित की।
जीत के लिए मिले 498 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने चौथे दिन के स्टम्प्स तक 192/3 का स्कोर बना लिया है।
लाबुशेन
लाबुशेन ने लगाया शतक
पहली पारी में दोहरा शतक (204) लगाने वाले लाबुशेन ने दूसरी पारी 109 रन बनाए। टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा लाबुशेन ने पहली बार किया है।
सक्रिय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर (तीन बार) इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अन्य बल्लेबाज हैं।
इस बीच लाबुशेन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान घर में खेलते हुए 2,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं।
अहम रिकॉर्ड्स
लाबुशेन ने बनाए ये अहम रिकॉर्ड्स
डग वाल्टर्स और ग्रेग चैपल के बाद लाबुशेन एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए थें।
विशेष रूप से वाल्टर्स ने 1969 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ भी उपलब्धि हासिल की थी।
लाबुशेन एक टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम के खिलाफ 300 या उससे अधिक रन बनाने वाले कुल सातवें बल्लेबाज भी बने।
28 वर्षीय ने 2022 में 700 टेस्ट रन भी पूरे किए।
शतकीय साझेदारी
ब्रैथवेट-तेजनारायण ने दिलाई उम्दा शुरुआत
कप्तान ब्रैथवेट ने टेस्ट डेब्यू करने वाले तेजनारायण चंद्रपॉल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़ डाले।
पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले तेजनारायण ने दूसरी पारी में 45 रन बनाए।
इसके बाद शमराह ब्रूक्स (11) और जर्मेन ब्लैकवुड (24) आउट होने वाले अन्य बल्लेबाज रहे।
हालांकि, ब्रैथवेट ने शतक लगाकर जुझारू पारी खेली है।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 62 ओवर खेल लिए हैं।
आंकड़े
ब्रैथवेट ने पूरे किए अपने 5,000 रन
ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी की और 166 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अब तक 11 चौके लगाए हैं।
अपनी शतकीय पारी के दौरान ब्रैथवेट ने टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े को पार करने वाले वेस्टइंडीज के 11वें खिलाड़ी बने हैं।
उनके अब 32.58 की औसत से 5,057 रन हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया है।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सात विकेट की दरकार
मैच के आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 306 रनों की दरकार है जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित हैं। शतक लगा चुके ब्रैथवेट (101) के साथ काइल मेयर्स (0) क्रीज पर मौजूद हैं।