ICC ने घोषित की साल 2019 की टेस्ट टीम, लगातार तीसरे साल कोहली को बनाया कप्तान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को साल 2019 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वनडे टीम घोषित की। ICC ने लगातार तीसरे साल अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में विराट कोहली को कप्तान बनाया। ICC द्वारा चुनी गई साल 2019 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में ऑस्ट्रेलिया के पांच, न्यूजीलैंड के तीन, भारत के दो और इंग्लैंड के एक खिलाड़ी को जगह मिली। इसके साथ ही ICC ने पिछले साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के नामों का ऐलान भी किया। आइये जानें टेस्ट टीम।
टॉप ऑर्डर में ICC ने चुने ये खिलाड़ी
ICC ने 2019 की बेस्ट टेस्ट टीम में टॉप ऑर्डर में भारत के मयंक अग्रवाल, न्यूजीलैंड के टॉम लाथम और ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को चुना है। मयंक ने पिछले साल भारत के लिए सबसे ज्यादा 754 रन बनाए थे। वहीं, लाथम के नाम पिछले साल आठ टेस्ट में 601 रन थे। ऑस्ट्रेलिया के लाबुशेन पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे। लाबुशेन ने 2019 में खेले 11 टेस्ट में 1,104 रन अपने नाम किए।
मिडिल ऑर्डर है ICC की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम की मज़बूत कड़ी
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी के लिए ICC ने विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और बीजे वाटलिंग को चुना है। कोहली इस टीम के कप्तान और वाटलिंग विकेटकीपर होंगे। कोहली ने पिछले साल आठ टेस्ट में 612 रन बनाए थे। वहीं, स्मिथ ने पिछले साल सिर्फ 13 पारियों में 74.23 की औसत से 965 रन बनाए थे। स्टोक्स ने पिछले साल 821 रन और 22 विकेट अपने नाम किए थे। वाटलिंग के बल्ले से पिछले साल 559 रन निकले थे।
इन गेंदबाज़ों को ICC टेस्ट टीम में मिली जगह
ICC की टेस्ट टीम में पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पैट कमिंस के साथ-साथ मिचेल स्टार्क को भी जगह मिली है। वहीं, न्यूजीलैंड के नील वैगनर भी इस टीम में जगह पाने में कामयाब रहे। पिछले साल 12 टेस्ट में 45 विकेट लेने वाले नाथन ल्योन स्पिन विभाग संभालेंगे। कमिंस ने पिछले साल 12 टेस्ट में 59 और स्टार्क ने आठ टेस्ट में 42 विकेट लिए थे। वैगनर को पिछले साल छह टेस्ट में 43 सफलता मिली थीं।
ICC की पिछले साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम
2019 की बेस्ट टेस्ट टीम- मयंक अग्रवाल, टॉम लाथम, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नील वैगनर और नाथन ल्योन।