ICC बदलने जा रही है सालों पुराना इतिहास, अब चार दिन का होगा टेस्ट मैच!
एक वक्त था जब अधिकतर टेस्ट मैच ड्रॉ होते थे, पांच दिनों के खेल के बावजूद मैच का कोई रिज़ल्ट नहीं निलकता था। लेकिन अब समय पूरी तरह से बदल गया है। अब अधिकतर टेस्ट के नतीजे निकलते हैं और बहुत ही कम टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होते हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC ) एक बड़ा फैसला ले सकती है। जानकारी के मुताबिक ICC टेस्ट को चार दिनों का करने पर विचार कर रही है।
चार दिन के होंगे टेस्ट मैच!
रिपोर्ट के मुताबिक ICC अगले साल यानी 2020 में दुनिया के सभी बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक कर टेस्ट मैच को चार दिन का करने पर बात करने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में चर्चा की जाएगी कि 2023 से शुरु होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत सभी टेस्ट मैच पांच दिन के बजाय चार दिन के हों। अगर ऐसा होता है, तो टेस्ट क्रिकेट के नियमों में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे।
90 के बजाय एक दिन में फेंके जाएंगे 98 ओवर
जानकारी के मुताबिक ICC अगर टेस्ट मैच को पांच दिन के बजाय चार दिन का करती है, तो टेस्ट के एक दिन में 90 के बजाय 98 ओवर फेंके जाएंगे। अभी के नियमों के हिसाब से एक दिन में अधिकतम 90 ओवर गेंदबाज़ी की जाती है। दरअसल, 2018 से अभी तक 60 प्रतिशत टेस्ट मैच चार या उससे कम दिन में समाप्त हुए हैं। इसी कारण ICC इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है।
चार दिवसीय टेस्ट कई सम्सयाओं का हल हो सकता है- FICA
इंटरनेशनल क्रिकटरों की संस्था FICA के प्रमुख टोनी आयरिश ने कहा कि चार दिनों का टेस्ट इस फॉर्मेट की कई समस्याओं का हल हो सकता है। उन्होंने कहा, "चार दिवसीय टेस्ट के दो पहलू हैं, क्रिकेट पहलू और शेड्यूलिंग पहलू। इससे एक कैलेंडर वर्ष के शेड्यूल में फायदा होगा। यदि चार दिवसीय टेस्ट शुरु किया जाता है तो इसे अधिक सुसंगत संरचना का हिस्सा होना चाहिए।"
चार दिनों के टेस्ट मैच का आयोजन करा चुकी है ICC
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ICC ने 2017 में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे को चार दिनों का टेस्ट मैच खेलने की इजाज़त दी थी। 2017 में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच चार दिनों का पहला टेस्ट खेला गया था, जो सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया था। इस साल भी इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला था। यह टेस्ट भी तीन दिन में समाप्त हो गया था।
टेस्ट में अधिक रोमांच कर देगा ICC का यह फैसला
हमारा मानना है कि अगर ICC टेस्ट मैच को चार दिनों का करती है, तो इससे टेस्ट क्रिकेट अधिक रोमांचित हो जाएगा। वैसे भी वर्तमान में ज्यादातर टेस्ट पांच दिनों से पहले ही समाप्त हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले चार टेस्ट चार दिनों में ही जीते हैं। वहीं भारत ने भी पिछले दो टेस्ट तीन दिनों के अंदर जीते हैं। चार दिनों के टेस्ट मैच में पिचें भी गेंदबाज़ों के अनुकूल बनाई जाएंगी। इससे अधिक रोमांच पैदा होगा।