पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: ICC ने रावलपिंडी पिच को 'औसत से नीचे' बताया, प्रतिबंध का खतरा
इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में गेंदबाजों को बिलकुल भी मदद नहीं थी। पिच इतनी सपाट थी की बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे थे। इंग्लैंड ने उस मैच को 74 रनों से जीत लिया था। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस पिच को लेकर अपना फैसला सुनाया है और इसे औसत से खराब की रेटिंग दी है। आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने की कार्रवाई
मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने कहा, "यह बहुत ही सपाट पिच थी जिसमें किसी भी प्रकार के गेंदबाज को कोई सहायता नहीं मिली। यही मुख्य कारण था कि बल्लेबाजों ने बहुत तेजी से रन बनाए और दोनों टीमों ने बड़े स्कोर दर्ज किए। मैच के दौरान पिच मुश्किल से ही खराब हुई थी। चूंकि इसमें गेंदबाजों के लिए बहुत कम था, इसलिए मैंने पिच को ICC के दिशानिर्देशों के अनुसार 'औसत से नीचे' का पाया है।"
इसी साल रावलपिंडी की पिच को मिला था डिमेरिट अंक
यह दूसरा मौका है जब रावलपिंडी की पिच को औसत से खराब पाया गया है। इससे पहले इसी साल यहां मार्च में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, जिसे ICC ने खराब बताया था। ऐसे में इस मैदान पर प्रतिबंध का खतरा बढ़ गया है। बता दें पांच साल के अंदर किसी मैदान को पांच डिमेरिट अंक मिलते हैं तो फिर वह एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से बाहर हो जाता है।
रावलपिंडी टेस्ट में बना था सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
रावलपिंडी टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड भी बना था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 और दूसरी पारी में 264/7 बनाए थे। इसी तरह पाकिस्तान ने पहली पारी में 579 और दूसरी पारी में 268 रन बनाए थे। इस टेस्ट में कुल 1,768 रन बने थे। इससे पहले सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2004 में सिडनी टेस्ट में बना था। उस टेस्ट में दोनों टीमों ने 1,747 रन बनाए थे।
इस कारण दी जाती है पिचों को रेटिंग
ICC को हर अंतरराष्ट्रीय मैच के पिच और आउटफील्ड के प्रदर्शन की रेटिंग मिलती है। मैच रेफरी पिच को मार्क करते हैं। बोर्ड के मुताबिक, "होस्ट नेशन को आगे की तैयारी के लिए निर्देश के तौर रेटिंग दी जाती है। यदि पिच या आउटफील्ड तय मानक के अनुसार नहीं होती है तो फिर होम बोर्ड को इसके लिए अपना पक्ष रखने का मौका मिलता है। खराब या अनफिट रेटिंग वाली पिच को मानक के विपरीत माना जाता है।"