एशियाई खेलों में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन और पदक तालिका में कौन रहा सिरमौर?
चीन के हांगझोउ में संपन्न हुए 19वें एशियाई खेलों का रविवार शाम को समारोह पूर्वक समापन हो गया। भारत ने इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे यादगार बना दिया। भारत ने टूर्नामेंट में कुल 107 पदक जीते, जो अब तक के सर्वाधिक हैं। इनमें 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक शामिल रहे। इससे पूर्व भारतीयों ने 2018 के एशियाई खेलों में 70 पदक हासिल किए थे। आइए टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
मेजबान चीन रहा शीर्ष पर, भारत को मिला चौथा स्थान
भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा। इस सूची में पहले स्थान पर मेजबान देश चीन रहा। चीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदकों का अंबार लगा दिया। उसने कुल 383 पदक जीते। इनमें 201 स्वर्ण, 111 रजत और 71 कांस्य पदक शामिल रहे। दूसरे स्थान पर जापान (188) रहा, जिसने 52 स्वर्ण, 67 रजत और 69 कांस्य पदक जीते। तीसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया (190) रहा, जिसने 42 स्वर्ण, 59 रजत और 89 कांस्य पदक जीते।
समापन समारोह में दिखी चीनी संस्कृति की झलक
एशियाई खेलों का रविवार को औपचारिक समापन हुआ। समापन समारोह आयोजन पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझू ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में हुआ। 75 मिनट तक आयोजित हुए इस समारोह में चीनी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए कार्यक्रम आयोजित हुए। उसके बाद रंग-बिरंगी आतिशबाजी हुई।
यहां देखें समापन समारोह का वीडियो
भारत की ओर से स्वर्ण पदक विजेता (1/1)
तीरंदाजी (पुरुष व्यक्तिगत) ओजस देवताले तीरंदाजी (महिला व्यक्तिगत) ज्योति सुरेखा वेन्नम तीरंदाजी (महिला कंपाउंड टीम) ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर, अदिति स्वामी तीरंदाजी (पुरुष कंपाउंड टीम) अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले, प्रथमेश जावकर तीरंदाजी (मिश्रित टीम) ज्योति सुरेखा वेन्नम, ओजस देवताले एथलेटिक्स (पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज) अविनाश साबले एथलेटिक्स (पुरुष 4x400 मीटर रिले) राजेश रमेश, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी, अमोज जैकब, मुहम्मद अनस याहिया एथलेटिक्स (पुरुष भाला फेंक) नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स (पुरुष शॉटपुट) तजिंदरपाल सिंह तूर
भारत की ओर से स्वर्ण पदक विजेता (1/2)
एथलेटिक्स (महिला 5000 मीटर) पारुल चौधरी एथलेटिक्स (महिला भाला फेंक) अन्नू रानी बैडमिंटन (पुरुष युगल) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) भारतीय महिला क्रिकेट टीम (महिला) घुड़सवारी (ड्रेसेज टीम) हृदय विपुल छेदा, दिव्यकृति सिंह, अनुश अग्रवाल, सुदीप्ति हजेला हॉकी पुरुष टीम कबड्डी पुरुष टीम कबड्डी महिला टीम निशानेबाजी (10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम) अर्जुन सिंह चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल निशानेबाजी (10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार, रुद्रंकेश बालासाहेब पाटिल
भारत की ओर से स्वर्ण पदक विजेता (1/3)
निशानेबाजी (50 मीटर राइफल पुरुष टीम) ऐश्वर्य तोमर, स्वप्निल कुसाले, अखिल श्योराण निशानेबाजी (ट्रैप पुरुष टीम) जोरावर सिंह, केडी चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमान निशानेबाजी (10 मीटर एयर पिस्टल महिला) पलक निशानेबाजी (25 मीटर पिस्टल महिला टीम) मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान निशानेबाजी (50 मीटर राइफल 3 पोजिशन महिला) सिफ्त कौर समरा स्क्वैश (पुरुष टीम) अभय सिंह, हरिंदर पाल सिंह संधू, सौरव घोषाल, महेश मनगांवकर स्क्वैश (मिश्रित युगल) दीपिका पल्लीकल, हरिंदर पाल सिंह संधू टेनिस (मिश्रित युगल) रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले